फुलवारीशरीफ, अजीत यादव . पटना के महावीर कैंसर संस्थान में एक मासूम बच्चे की जान डॉक्टर ने काफी जटील सर्जरी करके बचाई है. बिहार में प्रथम बार 4 वर्षीय बच्चे का महावीर कैंसर संस्थान द्वारा बोन मैरो ट्रांस्पलांट सफलतापूर्वक किया गया है.इलाज के बाद बच्चा पूरी तरह स्वस्थ हुआ और अपने परिवार के साथ अपने घर लौट गया.
दरअसल,बछौली ग्राम, खानपुर प्रखण्ड, जिला समस्तीपुर का रहने वाला 04 वर्षीय बच्चा अविनाश कुमार पिता राम प्रवेश महतो पेट दर्द और बुखार की शिकायत लेकर महावीर कैंसर संस्थान में अपना इलाज कराने आया था.कुछ जाँचोपरांत बच्चे में हाई रिस्क स्टेज फोर न्यूरोब्लास्टोमा की पुष्टि हुई. उसके बाद संस्थान के कीमोथेरेपी विभाग की विभागाध्यक्ष एवं चिकित्सा निदेशक डा० मनीषा सिंह की देख-रेख में मरीज को हाई डोज कीमोथेरेपी दी गई.
कीमोथेरेपी के दौरान बच्चे को बहुत सारी समस्या का सामना करना पड़ा परन्तु इलाज सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ. कीमोथेरेपी देने के बाद बच्चे को किडनी के पास का ट्यूमर सर्जरी करके निकाला गया.इस दरम्यान बच्चे का इलाज शिशु रोग विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डा० आशुतोष वर्मा एवं डा० मो० साजिद की देख-रेख में चलता रहा.बच्चे की स्थिति ठीक होते ही बोन मैरो ट्रांस्पलांट के वरिष्ठ चिकित्सक डा० अविनाश उपाध्याय, डा० आशुतोष वर्मा एवं उनकी टीम द्वारा बच्चे का सफल बोन मैरो ट्रांस्पलांट किया गया.कम उम्र के बच्चों में बोन मैरो ट्रांस्पलांट के बाद उसका जीवित लौटना अपने आप में चुनौतीपूर्ण है. बच्चा अब बिल्कुल ठीक है और डिस्चार्ज हो चुका है.संस्थान की चिकित्सा निदेशक एवं कीमोथेरेपी विभाग की प्रमुख डा० मनीषा सिंह ने कहा कि महावीर कैंसर संस्थान में ऐसे चुनौतियों से भरे हुए केस को देखते हुए उसे हल करना हमारी प्राथमिकता है ताकि मरीजों को कही भी बाहर जाने की जरूरत नहीं हो.
डा० आशुतोष वर्मा, डा० अविनाश उपाध्याय एवं डा० मो० साज़िद की सफलता पर संस्थान के निदेशक (प्रशा) डा० बी० सन्याल सहित सारे वरीय चिकित्सकों ने बधाई दिये.