पटना सिटी, (न्यूज़ क्राइम 24) कार्तिक माह की पूर्णिमा तिथि का विशेष महत्व है. मान्यता के अनुसार इस दिन भगवान शिव ने त्रिपुरासुर राक्षस का वध कर देवताओं को स्वर्ग पुनः प्रदान किया और इस दिन भगवान श्री हरि विष्णु ने मत्स्य अवतार धारण कर प्रलय काल में धरती पर जीवन की रक्षा की. इस दिन को देव दिवाली नाम से भी जाना जाता है. मान्यता है कि इस दिन देवता धरती पर विराजते हैं. उनके स्वागत में दीपक को प्रज्वलित करके रखा जाता है.
वहीं पटना सिटी में गंगा किनारे व मंदिरों को दीप से सजाकर दीपावली मनायीं जाती है.
उसी कड़ी में लल्लू बाबू का कुँचा, कवि चूड़ामणि पथ स्थित शिव मंदिर प्रांगण में 501 दीप जलाकर रोहतगी समाज की महिलाओं ने मनाया देव दीपावली. रोहतगी पटना महिला मंडल ने मंदिर परिसर को जगमग दीपो से सजाकर हरि भजन किया. वहीं मंदिर परिसर में स्थानीय महिलाए व पुरुष भी शामिल हुए. वहीं अध्यक्ष आरती रोहतगी व सचिव राधा रोहतगी ने देव दीपावली की समस्त पटना वासियों को बधाई दी. इस मौके पर डॉ. अर्चना रोहतगी, डॉ. सरिता रोहतगी, मालिनी रोहतगी, शालिनी रोहतगी, शीला रोहतगी, रेखा रोहतगी, सारिका रोहतगी, नताशा रोहतगी, मोना रोहतगी, सोनी रोहतगी, अंशु रोहतगी समेत अन्य लोग मौजूद थीं.