बिहार

महिला की सड़क दुर्घटना में मौत, परिजनों में कोहराम

अररिया, रंजीत ठाकुर सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई । मृतक महिला मोना देवी उम्र 42 वर्ष पति रामदेव पासवान बथनाहा वार्ड तीन के निवासी थी । जानकारी के मुताबिक घटना बीते रविवार की बताई जा रही है । बताया गया कि मृतक महिला अपने घर से सब्जी वगैरह खरीदने हेतु मंडल चौक स्थित गुदरीहाट के तरफ बथनाहा– फारबिसगंज मुख्य मार्ग क्रॉस कर रही थी। इसी क्रम में एक अज्ञात वाहन ने महिला को ठोकर मार कर भाग गया। जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई उसके सर में गंभीर चोट लगी थी । इस बीच मृतक के परिजनों ने अज्ञात वाहन का काफी पता लगाया लेकिन कोई पता नहीं चल पाया।

इसके बाद मृतक के परिजनों ने घायल महिला को इलाज हेतु नेपाल के अस्पताल ले गए जहां भारी फीस जमा करने के लिए परिजनों को कहा गया आर्थिक तंगी के कारण परिजनों ने घायल महिला को पुन: नेपाल से घर लौट आए तथा दरभंगा सरकारी अस्पताल इलाज हेतु ले गए वहां भी परिजनों को ठोकर ही मिली । कोई इलाज वहां भी नहीं हुआ। वहाँ चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया । घायल महिला को दरभंगा से वापस लाने के क्रम में रास्ते में ही महिला ने दम तोड दिया। इसके बाद परिजनों ने शव को वापस बथनाहा घर ले आए ,जहां इसकी सूचना बथनाहा पुलिस को भी दिया गया ।

Advertisements
Ad 2

मौके पर छानबीन हेतु बथनाहा पुलिस मृतक के घर पहुंची तथा आवश्यक जांच प्रक्रिया कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया। इस दौरान मृतक के घर पहुंचे सरपंच प्रतिनिधि मोखतार आलम ने उसके परिजनों को संतावना दिया तथा सरकारी मुआवजे की उचित राशि मुहैया करवाने की मांग संबंधित विभाग से की। कहा की मृतक महिला महादलित समाज से थी इसका मुआवजा मृतक के परिजनों मिले ताकि कुछ आर्थिक सहायता सुनिश्चित हो । वही मृतक मोना देवी को पुत्र रामनारायण पासवान , बिजली देवी , निर्मला देवी , बुधन देवी सजना कुमारी, जानकी कुमारी है जिसमे तीन पुत्री का विवाह हो चुका है ।

Related posts

पत्रकार नगर थाना में लगी आग, कई पुलिसकर्मी फंसे

यूनिसेफ ने रायशुमारी के लिए समाजसेवी सुखदेव बाबू से मांगा मुलाक़ात का समय, समाज मैं कुछ और अच्छा करने के लिए होगी रायशूमारी

खरना के साथ व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू, पहला अर्ध्य आज