बिहार

ऑटो लिफ्टर गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार!

दानापुर, (न्यूज़ क्राइम 24) राजधानी एवं आसपास के इलाकों में इन दिनों ऑटो लिफ्टर गैंग का आतंक काफी बढ़ गया है। रूपसपुर पुलिस ने पाटलिपुत्र स्टेशन से बड़ी सफलता मिली है। रूपसपुर पुलिस ने ऑटो लिफ्टर गैंग का खुलासा करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर किया है। जबकि एक आरोपी फरार हो गया है। गिरफ्तार के पास से तीन मोबाइल, एक ऑटो, एक सोने के चेन व 2000 बीस हजार नकद रुपये बरामद किया गया है। गिरफ्तार ऑटो चालक टुनटुन खलीफा, पप्पू कुमार व भोला नट सचिवालय थाने के चितकोहरा पुल के नीचे रहने वाले है। दानापुर सहायक पुलिस अधीक्षक दीक्षा अरूण भावरे ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में पत्रकारों को बताया कि गुप्त सूचना मिला कि पाटलिपुत्र स्टेशन के ऑटो स्टैंड में ऑटो लिफ्टर गैंग आया हुआ है।

Advertisements
Ad 2

सूचना पर रूपसपुर थानाध्यक्ष रणविजय कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी किया गया। पुलिस को देखकर ऑटो चालक टुनटुटन खलीफा भागने लगा तो पुलिस ने खदेड कर गिरफ्तार किया और इनके साथी पप्पू कुमार व भोला नट को गिरफ्तार किया गया है। जबकि एक आरोपी फुलवारीशरीफ निवासी फरार हो गया है। सहायक पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी दानापुर, पाटलिपुत्र समेत अन्य रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से आये मजदूरों को ऑटो में बैठाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया जाता है। गिरफ्तार टुनटुन , पप्पू व भोला ने स्वीकार किया है कि ऑटो पर यात्रियो को सवार कर सुनसान जगह पर ले जाकर लूटपाट करते थे। गिरफ्तार पप्पू पर सचिवालय व महुआ थाना में मामला दर्ज है और भोला नट पर सचिवालय थाने मे मामला दर्ज है। गिरफ्तार तीनों को रिमांड पर लेकर गिरोह के बारे में पता किया जायेगा। गिरफ्तार टुनटुन , पप्पू व भोला से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। छापेमारी टीम में पुअनि फिरदौश आलम, पुअनि नवीन कुमार , प्रपुअनि रंजीत कुमार समेत पुलिस बल शामिल थे।

Related posts

दो सौ बोतल शराब के साथ एक साइकिल को पुलिस किया जप्त!

थानाध्यक्ष खुदकुशी मामला का जाँच होना चाहिए : मृत्युंजय कुमार सिंह

नियम विरुद्ध निकाले गए टेंडर को रद्द किया जाना पार्षदों की एकता की जीत