बिहार

सरकारी स्कूल में पढ़कर बनी डीएसपी चित्रा

पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) एक साधारण परिवार से आने वाली बक्सर की बेटी चित्रा कुमारी इन दिनों राजगीर पुलिस अकादमी में डीएसपी की ट्रेनिंग में व्यस्त हैं. ट्रेनिंग इतनी सख्त है कि परिवार से भी बात करने का वक्त बमुश्किल ही मिल पाता है. लेकिन बक्सर के ही सरकारी स्कूल से पढ़कर और बाहर कहीं कोचिंग के लिए गये बगैर उसने अपने पहले प्रयास में ही बीपीएससी परीक्षा पास की, महज 20 साल की उम्र में वह 67वीं बीपीएससी में सफल रहीं.

जमीन बेचकर कराई बच्चों की पढ़ाई

Advertisements
Ad 2

किसान परिवार से आने वाले उनके पिता सुरेश प्रसाद मालाकार एक सांस में अपनी बेटी की सफलता की कहानी कह जाते हैं. वह बताते हैं कि उनका परिवार मूल रूप से बक्सर जिले के चौसा का रहनेवाला है. पर कई साल पहले वह बक्सर आ गये. पहले वे बैंक में काम करते थे, लेकिन 2008 में किसी कारण से उनकी नौकरी छूट गयी. उस समय उनके तीनों बच्चे (दो बेटे, एक बेटी) छोटे थे. उनकी बच्ची का पढ़ाई सामने थी. तो उन्होंने सोहनीपट्टी में ही अपनी दो कट्ठा जमीन बेच दी और उससे जो पैसे मिले वह बैंक में डिपोजिट कर दिये. उससे मिलने वाले ब्याज से ही परिवार चलता. चित्रा व उसके भाइयों की पूरी पढ़ाई सरकारी स्कूल और कॉलेज से ही हुई.साभार

Related posts

तीन दिवसीय संतमत सत्संग का समापन

जिलाधिकारी ने किया स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं की समीक्षा, दिया जरूरी निर्देश

धूमधाम से मनी मां लक्ष्मी व भगवान गणेश की पूजा