भरगामा/अररिया, रंजीत ठाकुर भरगामा थाना क्षेत्र के भरगामा पंचायत के राजपूत टोला के समीप शुक्रवार की देर शाम को एक बिजली तार चोर को ग्रामीणों ने रंगेहाथ पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। लोगों ने आरोपितों के पास से चोरी की गई तार भी बरामद की है। पूछताछ के दौरान बिजली तार चोर ने अपना नाम भरगामा गांव निवासी राजकुमार पिता स्वर्गीय संतोष कुमार सिंह बताया।
पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। इस संबंध में भरगामा थाना प्रभारी राकेश कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि उक्त चोर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर चोर को शनिवार को अररिया न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।