बिहार

नो मेंशन लैंड सीमा स्तंभ संख्या-186 पी पी 75 पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा


अररिया, रंजीत ठाकुर नरपतगंज अंचल अंतर्गत सोनपुर पंचायत के पथरदेवा गांव वार्ड- एक के पास सीमा स्तंभ संख्या-186 पी पी 75 के समीप नो मेंसलैंड ऐरिया को अतिक्रमणकारियों के द्वारा कब्जा कर लिया गया है। जिससे निजी जमीन में बसे परिवारों को रास्ता को लेकर काफी कठिनाइयों से गुजरना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला पथरदेवा वार्ड एक निवासी झड़ीलाल दास पिता स्वर्गीय डोमी दास का है। इस बाबत झड़ीलाल दास ने बताया कि मेरे पास दो पुत्र एक पुत्री है। मेरा बड़ा पुत्र करण कुमार दास एसएसबी में भर्ती है और वह जम्मू कश्मीर के नवमी बटालियन में कार्यरत है। कड़ी मेहनत के बाद जमीन खरीद कर पक्के का एक मकान बनाए हैं। मकान के आगे नो मेंस लैंड एरिया है जिसको मणिलाल दास और रामदेव दास दोनों के पिता स्व०अधिक लाल दास ने कच्ची घर बनाकर रास्ता बंद कर दिया है। जिससे घर से बाहर निकलने में काफी कठिनाइयों से गुजरना पड़ रहा है।

Advertisements
Ad 2

झड़ीलाल ने कहा रास्ते को लेकर गांव के स्थानीय लोगों के द्वारा पंचायत भी कराया गया। पंचों के बीच सहमति भी बनी। परंतु पंच के जाने के बाद उन लोगों ने रास्ता खोलने से मना कर दिया। वहीं आज रविवार को सोनपुर पंचायत के पंचायत भवन में पथरदेवा बीओपी के प्रभारी उपनिरीक्षक सूरत सिंह चौहान के द्वारा समन्वय बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें ग्रामीणों ने क्षेत्र की समस्या से अवगत कराया। उसी दौरान कैंप प्रभारी को मैंने अपनी समस्या से अवगत कराते हुए उपस्थित सर्वजनों को भी जानकारी दिया। जानकारी मिलने के बाद पंचायत के मुखिया कृत्यानंद राम उक्त स्थान पर पहुंच कर जायजा लेते हुए मणिलाल दास और रामानंद दास को रास्ता खोलने के लिए कहा , परंतु उन्होंने एक भी नहीं सुना। बताते चलें की सीमा के सुरक्षा के दृष्टिकोण से नो मेंस एरिया को पूरी तरह साफ सुथरा रखना आवश्यक है। वहीं कुछ अतिक्रमणकारियों के द्वारा अतिक्रमण कर सीमा पर अवैध कारोबार का भी बढ़ावा देने का संकेत दे रहा है। संबंधित पदाधिकारी को चाहिए कि सुरक्षा के मद्देनजर नो मेंस एरिया को खाली करायें।

Related posts

नियम विरुद्ध निकाले गए टेंडर को रद्द किया जाना पार्षदों की एकता की जीत

युवाओं को तंबाकू सेवन के हानिकारक प्रभावों के प्रति किया जा रहा जागरूक

बाढ़ प्रभावित इलाकों में स्वास्थ्य व पोषण सेवाओं की बहाली का हो रहा प्रयास