पटना, अजित. सरकारी स्कूल मनेर के राजकीयकृत बालिका उच्च विद्यालय में हिन्दी दिवस मनाया गया I इस अवसर पर प्रचार्या डॉ सगुफ़्ता याश्मीन ने कार्यक्रम के आयोजन में महत्वपूर्ण और अग्रणी भूमिका निभाई साथ में शिक्षक मनीष शर्मा तथा हिन्दी शिक्षिका ने हिन्दी दिवस के बारे में बताया की आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि 14 सितम्बर, 1949 को भारत की संविधान सभा ने हिंदी को संघ की आधिकारिक भाषा के रूप में स्वीकार किया था और शिक्षक मनीष शर्मा ने बच्चों में हिन्दी कविता प्रतियोगिता भी कराया
जिसमें कक्षा दशमी की अंशु कुमारी, रीतिका सोनी तथा बेबी परवीन विजेता रही । विद्यालय की कक्षा नवमी तथा दशमी की छात्राओं आरुषि, संजू,अंजली जयसवाल खुशबू, जुली, अन्नू, खुशी , मुस्कान,सुप्रिया,रश्मी, जुली, साक्षी,कृतिका, अनामिका, राखी,स्नेहा, श्रुति तथा सभी शिक्षक शिक्षिका संग छात्राओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा