संवाददाता, सरफराज आलम कटिहार फलका प्रखण्ड क्षेत्र के मोरसंन्डा पंचायत अन्तर्गत लक्ष्मीपुर गांव के मो0 तैयब अंसारी उम्र लगभग 35 वर्ष का अपने ही धान के खेत में पानी पटवन करने जाने के दौरान मौत हो गया। घटना, बुधवार के दिन सुबह लगभग 8:00 बजें का हैं। बताया जाता है। कि मृतक तैयब अंसारी अपने आवास से 08:00 बजें सुबह नास्ता कर के अपने मोटरसाइकिल से धान में पानी पटवन करने लक्ष्मीपुर पोखर बहयार जा रहा था।
जानें के दौरान लक्ष्मीपुर उप स्वास्थ्य केंद्र के समीप सड़क पर हायर ब्रेकर रहने के कारण गाड़ी का संतुलन बिगड़ जाने से मूर्छित होकर गिर गए। गिरने से दाहिने साईट सर फेकचर हो गया था। वही पास के ग्रामीणों ने उठाया। मृतक तब तक बेहोश हो गया था। अनन – फनन में परिजनों द्वारा सदर अस्पताल पूर्णिया ले गया। जहां उपचार के दौरान मो0 तैयब अंसारी का मौत हो गया। मौत का खबर सुनते ही गांव में चीख पुकार मच गया। वहीं मृतक अकेला कमाने वाला था। मृतक अपने पिछे छोटे-छोटे चार बेटी, एक बेटा पत्नी को छोड़ गए। मृतक के पत्नी,नरगिस खातून का रो रो कर बुरा हाल है।