अररिया, रंजीत ठाकुर घूरना थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना कांड संख्या-37/24 दिनांक-07अगस्त 2024 के आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया है।
गिरफ्तार आरोपी घूरना थाना क्षेत्र के पथराहा पंचायत वार्ड-06 निवासी नाजिम उर्फ लालो,उम्र 40 बर्ष, पिता-सेहदी एवं झेलिया उम्र 35 बर्ष पति- नाजिम बताया गया है।जिसपर मारपीट कर जान से करने जैसे विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज है। इस असहाय की जानकारी घूरना थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने दिया है।