महरो, (न्यूज़ क्राइम 24) चौक से धरमगंज को आने वाली मुख्यमंत्री सड़क हुआ ध्वस्त। यात्रियों को आवाजाही करने में करनी पड़ती है मशक्कत। वहीं लगभग 15 से 20 दिन होने के बाद भी अभी तक नहीं किया गया है सड़क का मरम्मती कार्य,जिस वजह से यहां के ग्रामीणों में काफी आक्रोश। ग्रामीण ऑन राजू सिंह,चंदन सिंह नूरुल, मोहम्मद इस्माइल, मोहम्मद रजा,मोहम्मद हैदर,ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 दिनों के बाद भी टूटा हुआ सड़क का अभी तक नहीं किया गया है मरमती कार्य।
हम लोगों को कालियागंज व पलासी जाने में काफी मशक्कत उठानी पड़ती है। वहीं टूटा हुआ सड़क की जगह पर कभी भी कोई भी हो सकता है दुर्घटनाग्रस्त, संवेदक व विभाग नहीं दे रहे हैं मर्म माटी मरम्मत्त कार्य पर ध्यान,जिस वजह से यहां के ग्रामीण व यात्रियों में काफी परेशान,यात्रियों को 1 मिनट दूरी का सफर लगभग 10 मिनट में करना पड़ रहा है। वहीं सड़क बाढ़ में टूट जाने के बाद बड़ा गड्ढा में हुआ तब्दील,पैदल यात्रा भी नहीं कर पा रहा है आवागमन पर अगर नहीं दिया गया जल्द ध्यान तो यहां बड़ी दुर्घटना का हो सकता है शिकार, ग्रामीणों ने विभाग से लगाई गुहार जल्द करें सड़क का मरम्मती कार्य।