बिहार

सरकार की कार्य प्रणाली से बिहार में शिक्षा और परीक्षा मजाक बना : एजाज अहमद

पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) छपरा के जयप्रकाश विश्वविद्यालय में परीक्षा के क्रम में टेंट और टेबुल लगाकर परीक्षा लिए जाने पर राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अभी कुछ दिन पहले ही बिहार सरकार ने कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए एक कड़ा कानून लाया है, लेकिन सरकार के स्तर से ही जिस तरह से परीक्षा ली जा रही है, क्या इससे बिहार में बेहतर शिक्षा व्यवस्था और बेहतर परीक्षा कराया जा सकता है। इस तरह से बिहार सरकार के कार्यों के बाद यह स्पष्ट हो जाता है कि बिहार में किस तरह की शिक्षा व्यवस्था लागू है और किस तरह से परीक्षा ली जा रही है । एजाज ने आगे कहा कि इस तरह की परीक्षा से बिहार के बच्चों का भविष्य और बिहार का भविष्य कैसा होगा यह समझा जा सकता है।

Advertisements
Ad 1

इन्होंने कहा कि 18 वर्षों से बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार है लेकिन बिहार में शिक्षा और शिक्षा व्यवस्था को गुणवत्तापूर्ण करने के प्रति सरकार का कोई सोच और दृष्टि नहीं है। जिस कारण इस तरह की परीक्षा लिए जा रहे हैं जो कहीं से ना तो छात्रों के हित में है और ना बिहार के हित में है इससे बिहार में शिक्षा व्यवस्था को कैसे बेहतर किया जा सकता है इसका जवाब बिहार के शिक्षा मंत्री और एनडीए के नेताओं को देनी चाहिए क्योंकि बिहार की जनता को यह जानने का हक है।

Related posts

एसएसबी ने बस से 4200 नशीली टैबलेट के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया

फुलवारी में होली के उमंग के बीच दो परिवारों में मारपीट

श्री श्याम मंदिर में हुआ होली रंगोत्सव, शाम में इत्र और फूलों की होली खेली जाएगी

error: