पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) बिहार के पूर्णिया जिले के रुपौली विधानसभा क्षेत्र में संपन्न हुए उप चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह की जीत ने यह साबित कर दिया है कि बिहार की जनता भाजपा के एनडीए गठबंधन और राजद के इण्डिया गठबंधन के खिलाफ हो चुकी है और बिहार में राजनीतिक परिवर्तन के लिए बेचैन है। निर्दलीय प्रत्याशी की इस जीत ने बिहार के भविष्य की राजनीति का संकेत दे दिया है।इस चुनाव परिणाम ने जन सुराज के संस्थापक और पदयात्रा अभियान के प्रणेता प्रशांत किशोर की अवधारणा को ताकत दे दिया है।
उक्त बातें आज़ यहां जारी एक बयान में जन सुराज के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय कुमार ठाकुर ने कही है। श्री ठाकुर ने कहा है कि जनता राजद को और जदयू को पराजित कर यह साबित कर दिया है कि उन्हें तीसरे राजनीतिक विकल्प की तलाश है और ये दोनों गठबंधन बिहार के लिए नकारा हो गये है। ज्ञात हो कि निर्दलीय प्रत्याशी श्री सिंह आठ हजार मतों के भारी अंतर से चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जदयू के कलाधर मंडल को पराजित किया है। राजद के बीमा भारती मात्र बीस हजार वोट पाकर तीसरे स्थान पर रही है। इस भीषण पराजय ने राजद के नौवीं फेल तेजस्वी यादव और नकारा मुख्य मंत्री नीतीश कुमार को जनता का जबरदस्त तमाचा मिला है।