बिहार

विद्यालयों में संचालित एमडीएम योजना का सामाजिक अंकेक्षण प्रारंभ

अररिया, रंजीत ठाकुर प्रखण्ड के शहरी क्षेत्र अंतर्गत विद्यालयों में संचालित एमडीएम योजना का सामाजिक अंकेक्षण किया जायेगा। जिसको लेकर आज थाना मध्य विद्यालय फारबिसगंज में छह दिवसीय कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। जिसमें सामाजिक अंकेक्षण सोसाइटी, ग्रामीण विकास अभिकरण इकाई के जिला साधन सेवी के साथ तेरह सदस्यीय अंकेक्षण दल के साथ जिला साधन सेवी गोपाल भारती, एमडीएम बीआरपी पंकज वर्मा, द्वारा राज्य कार्यालय से चिन्हित फारबिसगंज प्रखंड के बारह विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित थे।

Advertisements
Ad 2
Advertisements
Ad 1

बैठक में विद्यालयों में सामाजिक अंकेक्षण के लिए आवश्यक तैयारियों अभिलेखों के संधारण के अलावे अन्य बिन्दुओं पर भी चर्चा हुई। जिला समन्वयक ने बताया कि ये कार्य 10 जून से शुरू किया जाएगा। अंकेक्षण कार्य मे ग्राम सभा सह जन सुनवाई में जन प्रतिनिधियो की भागीदारी सुनिश्चित करने की बात भी कही साथ ही विद्यालयों के बच्चों ओर अभिभावकों से जानकारी ली जायेगी। एमडीएम बीआरपी ने कार्य सफलता पूर्वक और ससमय सुनिश्चित करने के लिये सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को आवश्यक सहयोग करने के लिए आग्रह किया है।

Related posts

सर जी डी पाटलीपुत्र हाई स्कूल में अल्यूमिनाई मीट का आयोजन94 बैच के छात्रों ने मचाया धमाल, की पुरानी यादें ताजा हुई

दुकानदार को झांसा देकर मोबाइल लेकर फरार होने वाला बदमाश पकड़ा गया

पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद की गतिविधियों में भी ध्यान दें विद्याथीर् : रणवीर नंदन