बिहार

सक्षम पोर्टल पर जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों का होगा पंजीकरण


अररिया, रंजीत ठाकुर जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में प्रमाणीकृत गुणात्मक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की पहल की जा रही है। स्वास्थ्य संस्थानों के प्रमाणीकरण की प्रक्रिया को सरल व सहज बनाने के लिये सभी स्वास्थ्य संस्थानों का सक्षम पोर्टल पर पंजीकरण सुनिश्चित कराने का प्रयास किया जा रहा है। गौरतलब है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित एनएचएसआरसी यानी नेशनल हेल्थ सिस्टम रिसोर्स सेंटर द्वारा स्वास्थ्य संस्थानों पर गुणात्मक सेवाओं की उपलब्धता व इसके प्रमाणीकरण की प्रक्रिया को आसान बनाने की उद्देश्य से सक्षम पोर्टल लांच किया गया है। जो डिजिटीलाइज्ड तरीके से संस्थानों के प्रमाणीकरण प्रक्रिया को बढ़ावा देता है।

संस्थानों के प्रमाणीकरण को लेकर हैं कई कार्यक्रम संचालित डीपीएम स्वास्थ्य संतोष कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी व गुणवत्ता सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से विभिन्न प्रमाणीकरण कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। इसमें एनक्वास, लक्ष्य, मुस्कान प्रमुख हैं। स्वास्थ्य विभाग का सक्षम पोर्टल संस्थानों के प्रमाणीकरण प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी व सुलभ बनाता है। विभिन्न कार्यक्रमों के तहत स्वास्थ्य संस्थानों में उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं का आकलन किया जाता है। इसे लेकर पूर्व में सभी एमओआईसी, बीएचएम व सीएचओ को जरूरी प्रशिक्षण दिया गया है। इसलिये जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों का सक्षम पोर्टल पर पंजीकरण सुनिश्चित कराने को लेकर जरूरी पहल की जा रही है।

प्रमाणीकरण प्रक्रिया को डिजिटेलाइज बनाने की है पहल

Advertisements
Ad 1

डीसीक्यूए डॉ मधुबाला ने बताया कि सक्षम पोर्टल खासकर एनक्वास सहित अन्य स्वास्थ्य प्रमाणीकरण प्रक्रिया को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसके माध्यम से संस्थान आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इससे कागजी कार्रवाई की जरूरत नहीं होती है। संस्थान जरूरी दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं। जो संबंधित अधिकारियों द्वारा ऑनलाइन समीक्षा में मददगार होता है। आवेदन की स्थिति का रियल टाइम ट्रेकिंग आसान होता है। इससे संस्थान को अपने आवेदन की स्थिति का आसानी पता चलता है। पोर्टल पर संस्थानों के लिये प्रशिक्षण सामग्री व मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जाता है। ताकि संबंधित कर्मी प्रमाणीकरण की प्रक्रिया को आसानी से समझ कर इसे अमल में ला सकें।


प्रमाणीकृत सेवा उपलब्ध कराना उद्देश्य

सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह ने बताया कि सक्षम पोर्टल पर सभी संस्थानों का पंजीकरण सुनिश्चित कराने को लेकर सभी चिकित्सा प्रभारी, बीएचएम, एचएम, सीएचओ विभिन्न विभाग के इंर्चाज को जरूरी निर्देश दिये गये हैं। अभी तक जिले के 30 से अधिक संस्थानों का पोर्टल पर पंजीकरण हो चुका है। शत प्रतिशत उपलब्धि के लिये अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इसकी नियमित समीक्षा की जा रही है। ताकि स्वास्थ्य संस्थानों के माध्यम से प्रमाणीकृत स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता आम लोगों के लिये सुनिश्चित कराया जा सके।

Related posts

महामारी की तरफ फैल रही है किडनी की बीमारी, जागरूकता ही बचाव – पारस एचएमआरआई

एम्स पटना में विश्व ग्लूकोमा सप्ताह के तहत जागरूकता पदयात्रा का आयोजन

चेहरे पर खुशियों के गुलाल में कलाकारों ने जमकर की मस्ती

error: