पटना, न्यूज़ क्राइम 24। लोकसभा चुनाव के नतीजे धीरे-धीरे आने लगे हैं. एनडीए इस समय आगे है. लेकिन, इंडिया गठबंधन भी चुनाव में पहले से बेहतर स्थिति में है। वहीं सूत्रों के हवाले से इसवक्त की बड़ी ख़बर निकलकर सामने आ रही हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देश के उप प्रधानमंत्री बन सकते हैं। मतगणना के बीच सूत्रों का कहना है कि इंडिया गठबंधन ने नीतीश कुमार को उपप्रधानमंत्री पद का ऑफर दिया है। एनडीए को बहुमत के 272 के आंकड़े तक पहुंचने में नीतीश कुमार का अहम साथ चाहिए। वहीं विपक्ष हर हाल में मोदी सरकार को केंद्र से उखाड़ फेंकने की रणनीति बनाने में लगा हुआ है।
वहीं राजद के कई नेता का दावा है कि एक बार फिर चाचा भतीजा(नीतीश-तेजस्वी) के साथ आ सकते हैं। बता दें कि चुनावी प्रचार के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा था कि 4 जून के बाद सीएम नीतीश बड़ा फैसला ले सकते हैं।