बिहार

दीक्षांत समारोह में बच्चों को मिला सम्मान, डांस गायन नाट्य से विधालय हुआ गुलजार

फुलवारी शरीफ, अजित। प्राथमिक विद्यालय प्रखंड कॉलोनी फुलवारी शरीफ पटना मे प्रेवशोत्सव, दीक्षांत-सह-प्रगति पत्रक वितरण समारोह मनाया गया.क्लास वन से फोर के बच्चों को प्रथम स्थान,दूसरे स्थान,तीसरे स्थान आने बालो बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया गया.इस अवसर पर बच्चों द्वारा डांस और स्वच्छता से जुड़ी नाटक भी किए.

शिक्षिका नीतू शाही ने बताया की इस बार शिक्षा विभाग के द्वारा विशेष कार्यक्रम की व्यवस्था की गई थी. हर साल की तरह इस बार भी शिक्षिका नीतू शाही के तरफ से विद्यालय के बच्चों को मेडल और सर्टिफिकेट दिया गया जैसे स्वच्छता,पेंटिग,पर्यावरण,क्लास टॉपर ,अनुशासन प्रिय ,बाल कलाकार ,बेस्ट क्राफ्ट,नन्हा गांधी,100/उपस्थिति ,खेल. स्टूडेंट ऑफ द इयर गुनगुन को दिया गया है. नन्हा गांधी विद्यालय स्वच्छता पवन को मिला,पर्यावरण प्रेमी शिवानी को मिला,अनुशासन प्रिय संध्या को मिला ,अवॉर्ड लेने वाले बच्चें सुमन,मुस्कान,शीतल,सोनाली, सुमित, रोशनी,समर आदि बच्चों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया.

Advertisements
Ad 2

समारोह में सम्मानित लोग वार्ड पार्षद विनोद महतो,स्व0 नेता शर्मा स्मृति अनाथ आश्रम की सचिव संजना शर्मा उपस्थित होकर बच्चों को सम्मानित किए और अपना आशीर्वाद दिए. इस अवसर पर सभी बच्चों के माता-पिता भी आएं. सभी सम्मानित लोगो को बच्चों द्वारा पौधा देकर सम्मानित किया गया और पेड़ लगाओ जीवन बचाओ का संदेश दिया गया. इस तरह से कार्यक्रम से बच्चों में काफी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है.

Related posts

हिन्दी साहित्य सम्मेलन पटना के महाधिवेशन में वैशाली के चार साहित्यकार होंगे सम्मानित

पटना में रामकृष्ण नगर में दशहरा के दसवीं के रोज से लापता युवक का मिला शव, सड़क जामकर प्रदर्शन

तीन दिवसीय संतमत सत्संग का समापन