क्राइमबिहार

ऑटो के लिए नव विवाहिता की गला दबाकर हत्या!

फुलवारी शरीफ, अजीत। फुलवारी शरीफ थाना के नकटी भवानी कोरजी महमदपुर में किराए में रहने वाले ऑटो चालक की 22 साल की नव विवाहिता पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका के मायके वालों ने उसकी हत्या गला दबाकर करने का आरोप उसके पति ऑटो चालक साहिल कुमार पर लगाया है. फिलहाल मृतका के शव का पोस्टमार्टम करा कर पुलिस ने परिवार वालों को सौंप दिया, मायके वाले मृतका के शव का अंतिम संस्कार करने में लगे हुए हैं.

मायके वालों का कहना है की अंतिम संस्कार के बाद फुलवारी शरीफ थाना में साहिल कुमार के खिलाफ पत्नी की हत्या करने का प्राथमिकी दर्ज कराया जाएगा. वहीं पुलिस टीम हर पहलू पर तहकीकात करने में लग गई है.मृतिका का पति साहिल कुमार फरार हो चुका है इससे पुलिस को भी आशंका है की हत्या में उसकी संलिप्तता है. उधर अनीता देवी की हत्या किए जाने की जानकारी मिलते ही परिवार में रोना पीटना मच गया . मृतक के परिवार के लोग रोते बिलखते हुए पटना एम्स पहुंचे. शव के साथ अनीता की मां शिला देवी पिता सुरेश दास बड़ी बहन मनीता देवी भाई समेत परिवार के अन्य लोग लिपट लिपटकर भी बिलखने लगे।

मनेर के व्यापापुर के रहने वाले शंकर राम के बेटे साहिल कुमार की शादी 1 साल पहले नौबतपुर के श्रीवर डगर( श्रीवर गोपालपुर) के रहने वाले सुरेश दास की बेटी अनीता देवी के साथ हुई थी.शादी के कुछ महीने बाद से साहिल कुमार अपनी पत्नी को मारपीट करने लगा. मारपीट के मामले में नौबतपुर थाना में सुलह समझौता करा दिया गया. अनीता के भाई वीरेंद्र रविदास ने बताया कि उसका बहनोई साहिल कुमार भाड़े पर दूसरे का ऑटो चलाता था. रोज शराब पीकर अनीता के साथ मारपीट करता था.

Advertisements
Ad 1

अनीता ने परिवार वालों को बताया था कि साहिल कहता है कि जाकर अपनी मां से लोन पर ऑटो दिलाने के लिए कहो.वीरेंद्र रविदास मजदूरी का काम करते हैं उनका कहना है कि जितनी क्षमता थी उसके मुताबिक शादी में दान दहेज दिया गया था, अब ऑटो खरीद कर देने की औकात नहीं थी, लेकिन साहिल समझने के लिए तैयार नहीं था. उन्होंने बताया कि दोनों में सुलह समझौता करवाने में शादी करवाने वाले बिहटा के कुंजवा के रहने वाले अगुआ दिनेश रविदास को भी कई बार कहा गया, उन्होंने भी समझाया बुझाया था.

दिनेश रविदास उनके चचेरी बहन के ससुर हैं. ऑटो चालक साहिल के माता-पिता कहते थे कि उनसे बेटा नहीं समझेगा वह शराबी है.वीरेंद्र रविदास ने बताया कि शुक्रवार को 4:00 बजे भोर में साहिल कुमार ने मोबाइल पर कॉल कर बताया कि अनीता के पेट में दर्द हुआ और पीएमसीएच ले जाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया .उन लोगों को पहले से शक था जो सच साबित हो गया. जब यह लोग पहुंचे, अनीता के शव को देखा तो उसके नाक से खून बह रहा था और गला दबाने का निशान स्पष्ट रूप से दिखाई पड़ा है. उन्होंने बताया कि साहिल कुमार ने ही पत्नी अनीता की हत्या गला दबाकर किया है और फरार हो गया.

थाना अध्यक्ष सफीर आलम ने बताया कि कुर्जी मोहम्मदपुर के किराए के मकान में एक नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद किया गया. मृतक के गले पर निशान देखा गया है. पटना एम्स में पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिवार वालों को सौंप दिया गया. पुलिस हर पहलू पर तहकीकात कर रही है . मृतका के परिवार वालों के द्वारा जो आवेदन मिलेगा उसके आधार पर भी आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

फुलवारी में होली के उमंग के बीच दो परिवारों में मारपीट

श्री श्याम मंदिर में हुआ होली रंगोत्सव, शाम में इत्र और फूलों की होली खेली जाएगी

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन

error: