बिहार

स्वयंसेकों एवं समाजसेवियों को दिया गया सम्मान

पटनासिटी(न्यूज क्राइम 24): पटना नगर निगम द्वारा सिटी अंचल अंतर्गत घरेलू कूड़ा सुभेद्य स्थल( GVP) को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की पहल से जुड़े दर्जन-भर स्वयंसेकों एवं समाजसेवियों को दुपट्टा ओढ़ाकर एवं कप प्रदान कर सम्मानित किया गया। विदित हो कि ह्यूमन मैट्रिक्स सिक्योराइट( HMS),इंदौर ने रामचंद्र गोप नामपट्ट स्थल को पटना सिटी अंचल में इस कार्य हेतु सर्वश्रेष्ठ माना है।कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय मंगल तालाब पानी टंकी के सम्मुख स्थित रामचंद्र गोप नामपट्ट स्थल पर किया गया।

Advertisements
Ad 1

सम्मानित होनेवाले समाजसेवियों में कॉ०मिथिलेश सिंह, रघुनाथ प्रसाद रघु, सुरेंद्र गोप, कॉ०ललन कुमार, दीप कमल, हर्षा मिश्रा, कॉ० रामनारायण सिंह, राजीव कुमार, रामबाबू प्रसाद, मोहित राय, राहुल कुमार लल्लू, विकास राय, पूजा शर्मा, शंभू महतो, राजेश कुमार, आदित्य कुमार आदि प्रमुख थे। इस अवसर पर नगर निगम की ओर से वार्ड सफाई निरीक्षक धीरज कुमार, वार्ड इंचार्ज किशन कुमार, आलोक राज, पर्यवेक्षक धनंजय मिश्र, चंदन कुमार, गोविंदा गोलू आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरीय समाजसेवी जगदीश प्रसाद खंडेलवाल ने तथा संचालन शिक्षाविद् विजय कुमार सिंह ने किया।

Related posts

फुलवारी में होली के उमंग के बीच दो परिवारों में मारपीट

श्री श्याम मंदिर में हुआ होली रंगोत्सव, शाम में इत्र और फूलों की होली खेली जाएगी

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन

error: