फुलवारीशरीफ(अजीत यादव): फुलवारी शरीफ थाना अंतर्गत मित्र मंडल कॉलोनी में एक कपड़ा दुकानदार के 20 वर्षीय बेटे प्रिंस कुमार की हाथ काट कर हत्या कर फेंका हुआ लाश उसके घर के बगल में ही एक खाली प्लॉट से मिला है . भारी बारिश के बीच युवक का लाश देख इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने मृतक के परिवार वालों को खबर किया. मौके पर पहुंचे मृतक के परिजन विलाप करने लगे .वही पूरे इलाके में दहशत का माहौल हो गया .घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन करते हुए मृतक के डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स अस्पताल भेज दिया है .
पुलिस का कहना है कि मृतक के शरीर पर और कहीं किसी तरह का निशान नहीं है केवल उसका दाहिना हाथ पूरी तरह काट दिया गया है जिससे आशंका जताई जा रही है कि अत्यधिक खून से उसकी मौत हो गई .हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है . वहीं मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है. प्रिंस कुमार के पिता अजीत कुमार बिहटा के पैनाल गांव के मूल निवासी हैं और फिलहाल अरे शरीफ के मित्र मंडल कॉलोनी में कपड़ा की दुकान चलाते हैं