बिहार

पुलिस और SDRF टीम की मदद से तैरता हुआ शव को बरामद किया

पटनासिटी(न्यूज क्राइम 24): हुआ बरामद आप को बता दे की बीते 1जून को नालंदा जिला के बिहार शरीफ थाना क्षेत्र से रहस्माय ढंग से गायब पूर्व विधायक का 21 वर्षीय परिवार आकाश कुमार का शव पटना सिटी के मालालामी थाना क्षेत्र के पिरदामरिया घाट से पुलिस और SDRF टीम की मदद से तैरता हुआ शव को बरामद किया है। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कालेज भेज दिया है।

Advertisements
Ad 1

वही शव का पेट फटा हुआ और तार से बांधा हुआ स्थिति में पाए जाने पर परिजनों ने हत्या कर शव को गंगा में फेक देने का आरोप लगाया है। हालाकि की बिहार शरीफ की पुलिस ने इस मामले में मृतक आकाश के दो दोस्तो को गिरफ्तार किया है ।वही पुलिस इसे आत्म हत्या बता रही है। इस मामले में विधायक जी ने पुलिस पर हत्यारे को बचाने का आरोप लगाया है। साथ ही पुलिस द्वारा आत्म हत्या बताने पर परिजनों में नाराजगी है। पुलिस का मानना है की हत्या है या आत्म हत्या पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के बाद खुलासा हो पाएगा।

Related posts

रामकृष्ण नगर में अश्लील गाना बजाने से मना करने पर दो भाइयों को पीट-पीटकर अधमरा किया

थानों में हो उर्दू अनुवादकों की पोस्टिंग : अजमल

एक करोड़ 42 लाख के पुल में भारी अनियमितता, ग्रामीणों का आक्रोश

error: