बिहार

आत्मरक्षा के लिए महिलाओं को कराटे व उत्तम स्वास्थ्य के लिए योगा जरूरी : सीता साहू

पटनासिटी(न्यूज क्राइम 24): महिलाओं को आत्मनिर्भर व हुनरमंद बनाने के उद्देश्य से संचालित रोहतगी पटना महिला मंडल अपने नए योजनाओं के साथ ग्रीष्मकालीन समर कैंप का शुभारम्भ किया. कार्यक्रम का शुभारम्भ मेयर सीता साहू, पूर्व डिप्टी मेयर रूप नारायण मेहता, वार्ड पार्षद मनोज कुमार उर्फ़ मुन्ना जायसवाल, वार्ड पार्षद तारा देवी, डॉ. अर्चना रोहतगी व अध्यक्षा शिल्पी रोहतगी ने संयुक्त रूप से दीप प्रजवलित कर किया. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन राजा हरीशचंद्र जी को पुष्पांजलि कर किया गया. वहीं मेयर सीता साहू ने कहा कि समर कैंप में बच्चों व महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ता है और वे हुनरमंद बनकर आत्मनिर्भर बन सकती है.

वहीं रूप नारायण मेहता ने कहा कि महिलाओं को कराटे और योगा का प्रशिक्षण निःशुल्क प्रदान कर उन्हें नया जीवन देने का कार्य मंडल कर रहीं है जो सराहनीय कदम है. वहीं पार्षद मुन्ना जायसवाल व पार्षद तारा देवी ने कहा कि बच्चे और महिलाए ऐसे कैंप से हुनरमंद बनेंगे. कैम्प का शुभारम्भ कैमाशिकोह स्थित गणपति पैलेस में किया गया जो 4 जून तक संचालित होगा. इस 7 दिवसीय कैंप में महिलाओं और बच्चों को योगा, कराटे, सिलाई, ब्यूटीशियन, मेहंदी, डांस, ज़ुम्बा, आर्ट-एन-क्राफ्ट, अबेकस, पेंटिंग, कढ़ाई इत्यादि का प्रशिक्षण निःशुल्क प्रदान किया जाएगा. वहीं डॉ. अर्चना रोहतगी व शिल्पी रोहतगी ने बताया कि हमेशा इस तरह का प्रशिक्षण शिविर लगना चाहिए जिससे जरूरतमंद महिलाओं को सही मार्गदर्शन मिल सके.

Advertisements
Ad 2

मंच संचालन नताशा रोहतगी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन मंजू रोहतगी ने किया. वहीं पटना रोहतगी सभा के सचिव स्वप्निल रोहतगी व उपाध्यक्ष अखिल रोहतगी विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन थे. इस मौके पर मेयर सीता साहू, रूपनारायण मेहता, पार्षद मुन्ना जायसवाल, पार्षद तारा देवी, रौशन मेहता, डॉ. अर्चना रोहतगी, शिल्पी रोहतगी, नताशा, मालिनी, सारिका, शालिनी, मंजू, मीना, ममता, आरती, पायल, अलका, राधा, विनीता, हर्षिता रस्तोगी, नरेंद्र मोहन, विनोद पंडित समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Related posts

पटना में रामकृष्ण नगर में दशहरा के दसवीं के रोज से लापता युवक का मिला शव, सड़क जामकर प्रदर्शन

तीन दिवसीय संतमत सत्संग का समापन

जिलाधिकारी ने किया स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं की समीक्षा, दिया जरूरी निर्देश