बिहार

जमीन पर पिलर गाड़ने का किया विरोध तो जान से मारने की मिली धमकी

फुलवारीशरीफ(अजीत यादव): पटना के जानीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने जमीन पर दूसरे दबंग लोगों के द्वारा पिलर गाड़ने के कार्य का विरोध करने पहुंचे एक व्यक्ति को दबंगों ने जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद डर के मारे जान बचाकर वहां से भागे शख्स ने जानीपुर थाना में दबंग के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगाई है.

दरअसल, जानीपुर थाना इलाके के गाजाचक महमदपुर निवासी विजय शर्मा ने जमीन पर जबरन पिलर गारने के मामले में जानीपुर थाना में अपने गाव गाजाचक महमदपुर निवासी पप्पू सिंह के ऊपर मामला दर्ज कराया है. विजय सिंह के द्वारा दर्ज कराई गई मामला में बताया गया है कि मेरे जमीन प्लॉट संख्या 86, 87 पर बीते शनिवार को पप्पू सिंह के द्वारा जबरन पिलर गारा जा रहा था. जब हम इसका बिरोध किए तो पप्पू सिंह ने पिस्टल दिखाते हुए बोला कि जल्दी भाग जाओ वर्ना गोलियों से छलनी कर दूंगा. जिसके बाद भागते हुए अपने घऱ पंहुचा और उसके बाद जानीपुर थाना में पप्पू सिंह के ऊपर मामला दर्ज कराया है.

Advertisements
Ad 1

बताते चलें कि ये पूरी घटना बीते शनिवार (01/04/2023) कि शाम कि है. पीड़ित व्यक्ति विजय शर्मा ने बताया कि 1 सप्ताह बीत जाने के बाद भी जानीपुर थाना पुलिस नामजद दबंग पप्पू सिंह के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रही है जिससे उनके पूरे परिवार वाले मारे दहशत में जी रहे . विजय शर्मा ने बताया कि पहले वह महावीर कैंसर संस्थान में गार्ड का काम करता था. एक दुर्घटना में दोनों पैर से अपाहिज हो जाने के बाद गांव में ही रहने लगे . उनकी यही अपाहिज वाली स्थिति देखकर ही दबंग का जमीन और संपत्ति हड़पने की फिराक में लगे हुए हैं .

Related posts

फुलवारी में प्रतिबंध के बावजूद डीजे की धुन पर प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन

परिवार नियोजन कार्यक्रम की सफलता को लेकर कर्मियों को दिया गया जरूरी प्रशिक्षण

बच्चों की अच्छी शिक्षा राष्ट्र निर्माण का आधार : नंदकिशोर

error: