बिहार

पुलिस अधीक्षक दानापुर के नेतृत्व में ओवरलोडेड वाहनों के विरूद्ध विशेष संयुक्त अभियान चलाया गया

पटना(न्यूज क्राइम 24): जिलाधिकारी पटना द्वारा प्राप्त निदेश के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी दानापुर एवं सहायक पुलिस अधीक्षक दानापुर के नेतृत्व में ओवरलोडेड वाहनों के विरूद्ध विशेष संयुक्त अभियान चलाया गया। बिहटा चौक के आसपास के क्षेत्रों में संयुक्त दल ने सुगम यातायात के मद्देनजर सड़को पर ओवरलोड वाहनो की संयुक्त जाँच की।

Advertisements
Ad 1

इस जाँच में जिला परिवहन पदाधिकारी पटना, जिला खनन पदाधिकारी पटना और थाना प्रभारी बिहटा संयुक्त रुप से मोजूद थे। संयुक्त जाँच मे भारी मात्रा में ओवरलोडेड गाड़ियों की जाँच की गई एवं उनको फाइन करते हुए गाड़ियों को जब्त किया गया। कार्यवाही में कुल 25 लाख से ज्यादा की राशि अधिरोपित की गई। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया की सतत रूप से अभियान चलाया जाएगा एवं किसी भी तरह की शिथिलता नही बरती जाएगी।

Related posts

महिलाओं और शिशुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए प्रखंड अधिकारियों को दिया गया सुमन कार्यक्रम का प्रशिक्षण

पिता को मालूम नहीं बेटा को क्या हो गया है? तीन बहनों का सबसे छोटा भाई था शहीद एएसआई

सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार ने 2022-2024 के परिपत्रों का व्यापक संकलन जारी किया

error: