बिहार

नरपतगंज सभागार भवन में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

अररिया(रंजीत ठाकुर): नरपतगंज प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार भवन में प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत अंतर्गत 24 विकास मित्रों को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समुदाय के प्रभावी विकास एवं कल्याण हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। बीडीओ चंदन कुमार के देख रेख में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान बतौर मास्टर ट्रेनर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, जिला कोऑर्डिनेटर की मौजूदगी में की गई।

मौके पर सभी प्रशिक्षणार्थी विकास मित्रों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की विकास योजनाओं में महादलित, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की भागीदारी की स्थिति वर्तमान में क्या है, इसको महादलित विकास मिशन के पोर्टल पर विकास रजिस्टर 2.0 वर्जन में अपडेट करने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।

Advertisements
Ad 1

प्रशिक्षकों ने बताया कि सरकार की सभी प्रकार की योजनाएं जैसे कौशल प्रशिक्षण, शौचालय, जलापूर्ति, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, प्रधानमंत्री आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, आईसीडीएस, बास भूमि, स्वास्थ्य, दहेज प्रथा एवं बाल विवाह जैसी योजना से संबंधित डाटा संकलन कर उसे अपडेट किया जाना है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान मास्टर ट्रेनर ने प्रशिक्षणार्थियों को विकास रजिस्टर में भरी जाने वाली विवरणी के संबंध में सिलसिलेवार ढंग से जानकारी दी।

मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, पंचायती राज पदाधिकारी, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी,प्रखंड समन्वयक,बीपीएम जीविका, मास्टर ट्रेनर अनिल कुमार सरदार, मास्टर ट्रेनर लक्ष्मण ऋषि देव तथा विकास मित्र सुरेंद्र ऋषि देव, केशव ऋषि देव, विद्यानंद राम, महानंद राम, रंजना देवी, अनिता कुमारी, सुरेंद्र कुमार,आदि विकास मित्र मौजूद रहे।

Related posts

फुलवारी में प्रतिबंध के बावजूद डीजे की धुन पर प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन

परिवार नियोजन कार्यक्रम की सफलता को लेकर कर्मियों को दिया गया जरूरी प्रशिक्षण

बच्चों की अच्छी शिक्षा राष्ट्र निर्माण का आधार : नंदकिशोर

error: