बिहार

सिसको अस्पताल द्वारा तख्त पटना साहिब में लगाया गया हड्डी जांच कैंप

पटना(न्यूज क्राइम 24): सिसको अस्पताल द्वारा तख्त श्री हरि मन्दिर जी पटना साहिब में हड्डी जांच शिविर लगाया जिसमें अस्पताल के विशेषक्ष डाक्टरों के द्वारा पहुंचकर जांच कर परामर्श भी दिया गया जो कि पूरी तरह से निशुल्क था।

यह कैंप तख्त पटना साहिब के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही के विषेष प्रयासों से लगाया गया था।तख्त पटना साहिब कमेटी के उपाध्यक्ष गुरुविन्दर सिंह ने बताया कि सिसको अस्पताल ने तख्त पटना साहिब कमेटी को आश्वासन दिया है कि सेवादारों यां अन्य स्टाफ को हड्डी से सम्बिन्धित परामर्श यां फिर इलाज की आवश्यकता होगी उसका इलाज निशुल्क किया जायेगा।

Advertisements
Ad 1

इसी के चलते जांच कैंप तख्त पटना साहिब में लगाया गया जिसमें 160 के करीब स्टाफ एवं संगत ने पहुंचकर अपनी शरीरिक जांच करवाई। इस मौके पर तख्त पटना साहिब के मैनजर हरजीत सिंह एवं दया सिंह के द्वारा सभी तरह के प्रबन्ध किए गये थे। उन्होंने बताया कि तख्त पटना साहिब में बीते दिनों पारस अस्पताल के साथ मिलकर ओपीडी सुविधा भी शुरु की गई है। जल्द ही डायलेसिस यूनिट भी शुरु किया जायेगा जिसका लाभी आने वाले समय में सेवादार यां अन्य स्टाफ के लोग उठा सकेंगे।

Related posts

फुलवारी में प्रतिबंध के बावजूद डीजे की धुन पर प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन

परिवार नियोजन कार्यक्रम की सफलता को लेकर कर्मियों को दिया गया जरूरी प्रशिक्षण

बच्चों की अच्छी शिक्षा राष्ट्र निर्माण का आधार : नंदकिशोर

error: