तलवाड़ा(प्रवीन सोहल): प्रतिज्ञा एक नई सोच (एनजीओ) की तरफ से 31वां मेगा टीकाकरण शिविर कैंप रविवार को महाराणा प्रताप भवन, सांडपुर नंबर 1 तलवाड़ा में लगाया जा रहा है यह कैंप सुबह 9:30 बजे लगेगा, जिसमे वैक्सीन केवल कोविशील्ड 18 वर्ष के आयु वर्ग के लिए लगाई जा रही है। पहली, दूसरी और बूस्टर खुराक लेने की बूस्टर खुराक लगाई जाएगी।
पीएचसी हाजीपुर और-
helpageindia के माध्यम से स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के सहयोग से इसकी अधिक जानकारी और पूर्व पंजीकरण के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते है 7087903044 इसकी जानकारी शिवम बख्शी ने दी इस मौके पर मुकेश पुरी अमन सिक्का अंकुश नरेंद्र पुरी आदि थे।