बॉलीवुड: उर्फी जावेद अक्सर अपनी नई ड्रेस के लिए छाई रहती है. इस बार भी उर्फी ने ऐसी ड्रेस बनाई की लोग कंफ्युज हो गए कि आखिर क्या है. उर्फी जावेद ने ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
इस बार भी वो अपने कपड़ों और फैशन सेंस को लेकर चर्चा में फिर से आ गयी है। उर्फी जावेद इस बार अजीबो-गरीब फैंशन को लेकर काफी ट्रोल हो रही हैं। इसको लेकर कई तरह के लोग कमेंट्स भी कर रहे हैं।
एक शख्स ने लिखा है कि ये तो बंदर का पूंछ है। क्या आप बंदर का पूंछ छीनकर लाई हो। भगवान ही भला करें आपका। किसी ने कहा कि मेरे घर का झूला वाला पाइप चोरी हो गया है वह पाइप कही किसी ने देखा है क्या? इसी तरह के कई लोग सोशल मीडिया पर कमेन्ट्स कर रहे हैं।