उत्तरप्रदेश

अंतरराज्यीय चार शातिर चोर हुए गिरफ़्तार!

Advertisements
Ad 5

बलिया(संजय कुमार तिवारी): खबर यूपी के बलिया से हैं जहां बलिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली हैं गैंगेस्टर एक्ट से सम्बंधित चार शातिर वाहन लुटेरों को गिरफ्तार किया गया हैं। साथ ही शातिर चोरो के पास से पाँच मोटरसाइकिल बरामद किया गया। जहाँ एक बुलेट सहित एक अदद देशी पिस्टल बरामद किया।

दरअसल बलिया में वाहन चोरो की सक्रियता बढ़ गयी थी लिहाज़ा पुलिस ने मुखबिर के सूचना के आधार पर चार शातिर वाहन चोरो को गिरफ्तार कर लिया।वही पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि शातिर वाहन चोर चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद गाड़ियों पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर आस पास के जनपदों व बिहार राज्य में बेच देते थे।

Advertisements
Ad 1

पकड़े गए वाहन चोरो में सुखपुरा निवासी योगेश उर्फ मोहन राय के खिलाफ कुल 17 मुकदमे दर्ज है जबकि सभी पकड़े गए वाहन चोर लूट और चोरी की घटनाओं में शामिल रह चुके है।

Related posts

किसानों की फसल नुकसान का नही मिला मूवावजा तो सदन में उठाऊंगा मामला – रमाशंकर विद्यार्थी

विद्यालयों की अवसंरचना सुधार हेतु “बंधु महल” ने शिक्षिका रीना त्रिपाठी को किया सम्मानित

मिशन शक्ति के तहत किया बच्चों को जागरूक : रीना त्रिपाठी

error: