बिहार

दबंगों ने महादलित वृद्ध को लाठी से मारकर उतारा मौत के घाट!

सुपौल(बलराम कुमार): मामला सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत बरकुरवा पंचायत के प्रतापुर वार्ड नं0-02-में दबंग द्वारा दरवाजे पर पहुंच कर महादलित परिवार के वृद्ध को लाठी से मारकर मौत के घाट उतार देने की है।महादलित परिवार के परिजनों ने बताया की यहां के दबंगों द्वारा पूर्व से हीं हमलोगों को परेशान किया जा रहा था।जिसका कुछ दिन पूर्व में समाज के लोगों द्वारा बैठक कर हिदायत भी दिया गया था।लेकिन दबंग द्वारा समाज का बात नहीं मानकर आज दरवाजे पर आकर लाठी से प्रहार कर एक महादलित वृद्ध को मौत के घाट उतार दिया।

Advertisements
Ad 1

साथ हीं ये भी बताया की मृतक का पुत्र -SSB,-73-वीं बटालियन बथनाहा में कार्य कर रहा है। वहीं ग्रामीणों ने ये भी बताया की कुछ दबंग लोग हैं जो बार बार किसी न किसी के साथ अत्यचार करते रहता है।जिससे हम सभी महादलित लोग परेशान हैं।मृतक का नाम महेंद्र राम,उम्र करीब -65-वर्ष है।वहीं सूचना मिलते हीं त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह, पुलिस बल के साथ मौके वारदात पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है।अब देखना लाजमी होगा की सुशासन बाबू की सरकार में महादलित परिवार को न्याय मिल पाता है या फिर ऐसे हीं दबंगों द्वारा कानून को हाथ में लेकर बार बार गरीब, कमजोर,लोगों परेशान किया जाता रहेगा।

Related posts

महिलाओं और शिशुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए प्रखंड अधिकारियों को दिया गया सुमन कार्यक्रम का प्रशिक्षण

पिता को मालूम नहीं बेटा को क्या हो गया है? तीन बहनों का सबसे छोटा भाई था शहीद एएसआई

सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार ने 2022-2024 के परिपत्रों का व्यापक संकलन जारी किया

error: