बिहार

प्रगति बाल विकास योजना के तहत, प्रगति शिशु विद्यालय का शुभारंभ

अररिया(रंजीत ठाकुर): नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के मानिकपुर पंचायत स्थित वार्ड 15 में 29 अगस्त सोमवार समय करीब 3:15 बजे प्रगति बाल विकास योजना के तहत शिशु विद्यालय का शुभारंभ किया गया। विद्यालय केंद्र संख्या-1019/बीआर-22 का शुभारंभ मानिकपुर पंचायत मुखिया प्रतिनिधि रिकेश यादव एवं बाल विकास परियोजना के रीजनल मैनेजर सुरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में वार्ड सदस्य उमाकांत पोद्दार के द्वारा फीता काटकर किया गया। तत्पश्चात रूबी कुमारी पति निर्मल दास को प्रेरक पद के लिए वार्ड सदस्य एवं रीजनल मैनेजर के हाथों नियुक्ति पत्र दिया गया। जिसमें 20 बच्चों का केंद्र में नामांक किया जाएगा, नामांकित बच्चों के लिए कॉपी, कट पेंसिल, पेन, कटर, संस्था के तरफ से दिया गया।

Advertisements
Ad 1

इस मौके पर नरपतगंज सुपरवाइजर समीम राजा, रंजीत कुमार पासवान, प्रमोद कुमार साह, एवं ग्रामीणों में सिंटू सिंह, नित्यानंद मंडल, मोनू गोस्वामी, निर्मल दास, नुनु लाल दास, राजकुमार राउत, तथा मानिकपुर पंचायत के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस बाबत रीजनल मैनेजर ने संबोधित करते हुए कहा मेरी संस्था का लक्ष्य है, पंचायत के सभी वार्डों में केंद्र खोलकर बच्चों को शिक्षित बनाना, उन्होंने कहा संस्था के तरफ से एक नई प्लान की शुरुआत किया जा रहा है, जिसमें मैट्रिक पास छात्र संस्था की ओर से दो बच्चों का होम ट्यूशन करेंगे, इस एवज में संस्था की ओर से ₹800 प्रतिमा मानदेय दिया जाएगा।वहीं केंद्र खोलने से आसपास के लोगों में काफी हर्ष देखा गया है।

Related posts

महामारी की तरफ फैल रही है किडनी की बीमारी, जागरूकता ही बचाव – पारस एचएमआरआई

एम्स पटना में विश्व ग्लूकोमा सप्ताह के तहत जागरूकता पदयात्रा का आयोजन

चेहरे पर खुशियों के गुलाल में कलाकारों ने जमकर की मस्ती

error: