Uncategorizedबिहार

जालसाज राहुल तिवारी गिरफ्तार, नौ थाने की पुलिस कर रही थी तलाश

दानापुर(आनंद मोहन): शुक्रवार को दानापुर अनुमंडल पुलिस कार्यालय परिसर में दानापुर सहायक पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमन ने प्रेस वार्ता में बताया कि रूपसपुर थाना कांड संख्या 446/21 दर्ज है। एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। रूपसपुर पुलिस ने गुप्‍त सूचना पर पटना के जालसाजी के मामले में फरार चल रहे आरोपी राहूल तिवारी को गिरफ्तार किया।

रूपसपुर पुलिस ने पटना के सिविल कोर्ट के निकट स्थित चर्च के पास से गिरफ्तार किया। बताया जाता है कि रूपसपुर थाना क्षेत्र के हरिओम नगर हाउस नंबर 89 निवासी श्‍याम नारायण तिवारी के पुत्र राहूल तिवारी के विरूद्ध जहानाबाद के घोसी निवासी चंद्रशेखर कुमार ने रूपसपुर थाना में जालसाजी का मामला 01 सितबंर 21 को कांड संख्‍या 446/21 दर्ज कराया था।

Advertisements
Ad 1

कांड के अनुसंधान कर्ता दारोगा राकेश कुमार ने बताया कि जालसाजी के मामले में राहूल तिवारी फरार चल रहा था। गुप्‍त सूचना पर पटना से उसे गिरफ्तार किया गया। राहूल के विरूद्ध इसके अतिरिक्‍त रूपसपुर में तीन दानापुर, मनेर, बुद्धाकालोनी, सासाराम, मुजफ्फरपुर एवं पटना कोर्ट में एक-एक मामले दर्ज है। जिसमें पुलिस तलास कर रही थी। अन्‍य मामलो के बारे में पता लगाया जा रहा है। राहुल तिवारी से पुछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

Related posts

बालिकाओं को गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर से सुरक्षा के लिए पूर्णिया जीएमसीएच में लगाया गया एचपीवी टीका

राजनीतिक रणनीतिकार से कंपनी राज तक?

सरस्वती प्रतिमा विसर्जन कर लौट रही ट्रैक्टर के पलटने से तीन युवकों की हुई मौत, घायल हुए चार युवको में से तीन पटना रेफर

error: