क्राइमताजा खबरेंबिहार

एसएसबी जवानों ने भारी मात्रा में रासायनिक खाद किया जब्त

Advertisements
Ad 5

अररिया(रंजीत ठाकुर): फुलकाहा 56वीं वाहिनी एसएसबी कैंप इंचार्ज असिस्टेंट कमांडेंट सूरज गायकवाड के नेतृत्व में मंगलवार को जवानों ने बथनाहा भीम नगर रोड स्थित लक्ष्मीपुर चौक के समीप समय करीब 10:00 बजे बोलोरो पिकअप वाहन सेअवैध तरीके से ले जा रहे भारी मात्रा में रासायनिक खाद को जब्त करने में सफलता पाई है। मौके से दो व्यक्ति को भी धर- दबोचा। मिली जानकारी के अनुसार बोलेरो पिकअप वाहन पर बिना वैध कागजात के ले जा रहे हैं एक सौ बोरा यूरिया एवं 10 बोरा जिंक सल्फेट के साथ दो व्यक्ति हरिनंदन प्रसाद गुप्ता एवं लक्ष्मण कुमार दोनों ग्राम पोस्ट बस मतिया थाना घूरना का निवासी बताया गया है।जब्त खाद सहित गिरफ्तार व्यक्ति का कागजी खानापूर्ति के बाद कृषि विभाग फारबिसगंज, अररिया को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया।

Advertisements
Ad 1

बताते चलें कि सीमावर्ती क्षेत्रों के भारतीय क्षेत्र में बसे किसानों को खेती करने में पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिलने से किसान परेशान रहते हैं, वहीं कृषि विभाग के पदाधिकारियों से मिलीभगत कर अवैध तरीके से तस्कर भारतीय क्षेत्र सीमा पार नेपाल के तस्करों के हाथ ऊंचे दामों पर बिक्री कर दिया करता है। खुली सीमा होने के चलते तस्कर बड़ी आसानी नेपाल पहुंचा देता है। जबकि सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों के द्वारा कई बार खाद की जब्ती भी किया गया। परंतु सीमावर्ती क्षेत्र में कृषि पदाधिकारी के कानों तक जूं भी नहीं रेंगती है। आखिर क्यों?और कहां से अवैध तरीके से नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में खाद की उपलब्धता होती है? और भारतीय क्षेत्र के किसान खाद के लिए हमेशा परेशान रहते हैं।

Related posts

दोबारा अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध अनिवार्य रूप से प्राथमिकी दर्ज करने का जिलाधिकारी ने दिया है निदेश

मधुबनी महोत्सव सम्मान 2025 से नवाजे गए सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र

दो दिवसीय 6th ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप का हुआ भव्य आयोजन

error: