बिहार

भोड़हर सीमा सड़क पर शराब से लदे बाइक सवार ने एक 65 वर्षीय वृद्ध को मारा टक्कर

अररिया(रंजीत ठाकुर): फुलकाहा थाना अंतर्गत भोड़हर गांव स्थित सीमा सड़क पर मंगलवार की सुबह करीब 6:00 बजे उत्तर दिशा से शराब लाद कर तेज गति से आ रहे उजले रंग के अपाचे बाइक चालक ने 65 वर्षीय वृद्ध भोड़हर वार्ड 13 निवासी भुवनेश्वर मुखिया पिता स्व०बासुदेव मुखिया को रौंद डाला। आनन-फानन में वृद्धि की स्थिति गंभीर देख इलाज हेतु फारबिसगंज के निजी अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया,वहीं मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी फुलकाहा थाना पुलिस को मिलते ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया।

मृतक के बड़े पुत्र दिनेश मुखिया ने बताया कि मेरे पिता जी सवेरे अपना खेत देखकर सीमा सड़क से वापस अपने घर आ रहा था, की उत्तर दिशा से 4 बोरी शराब से लदे उजले रंग की अपाचे बाइक से दो व्यक्ति दक्षिण दिशा के तरफ भाग रहा था, अचानक पीछे से मेरे पिता जी को टक्कर मार दिया। टक्कर इतना जबरदस्त था कि बाइक चालक शराब लेकर अनियंत्रित होकर सड़क पर ही गिर गया। उन्होंने बताया कि शराब तस्कर राजा कुमार भोड़हर गांव निवासी एवं दूसरा मधुरा निवासी अजय पासवान था ,जो घटना के बाद भागने सफल रहा।

Advertisements
Ad 2

बताते चलें कि बिहार सरकार शराब तस्करी को रोकने के लिए जहां तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं,वहीं पथरदेवा, जीमराही, फुलकाहा, पथराहा, बीओपी के द्वारा सीमा पर एसएसबी जवानों को तैनात किया गया है, परंतु तस्कर का मनोबल इतना बड़ा है कि दिन के उजाले में ही नेपाल सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में धड़ल्ले से प्रवेश कर जाता है । जिससे सड़क पर राहगीरों को चलने में काफी डर बना हुआ रहता है, कहीं तेजी से भाग रहे शराब तस्कर हमारी जान का दुश्मन न बन जाए,और ऐसा देखने को इस क्षेत्र में मिलता रहता है। तस्करों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि प्रशासन नाम का कोई डर नहीं है।

Related posts

नालंदा ज्ञान कुंभ में द टीचर्स फ्यूचर मेर्क्स के शिक्षकों को सम्मानित किया गया

फुलवारी में रियल स्टेट कारोबारी बिल्डर मो शब्बीर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या की आशंका

राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह जागरूकता अभियान का हुआ आयोजन