झारखण्ड

ढुल्लू महतो ने बजट सत्र में सेस टैक्स के रूप में वसूले गए उपकर का मुद्दा सदन में उठाया

रांची(न्यूज़ क्राइम 24): झारखंड विधानसभा के चल रहे बजट सत्र में बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने अल्प सूचित काल में पथ निर्माण विभाग से प्रश्न किया कि पथ निर्माण के रख रखाव के लिए जो राज्य सरकार पेट्रोल एवं डीजल पर सेस टैक्स उपकर के रूप में वसूल की गई इस कर को झारखंड स्टेट रोड डेवलमेंट रुल 2012 के तहत सेस को सरकारी खजाने में जमा करने सड़क योजना के लिए आवंटित करने से संबंधित प्रमाण जारी हेतु तीन फॉर्म निर्गत किए गए हैं परन्तु आज तक इसका उपयोग नहीं किया गया. अब तक की इस सेस की राशि को भी वाणिज्य कर विभाग द्वारा राजस्व को जमा करने के लिए मुख्य शीर्ष के उप शीर्ष में जमा करना है। तो क्या सरकार सड़क के लिए सेस के रूप में वसूल की गई राशि सड़क के लिए खर्च करना चाहती है हां तो कब तक नहीं तो क्यों नहीं ।जिसके जवाब में सरकार की ओर से पथ निर्माण विभाग ने कहा। पेट्रोल एवं डीजल के सेस कर के रूप ने वसूली गई राशि 2015 – 2016 से 2021- 2022 तक 1641.72 करोड़ रुपए प्राप्त हुई है । जिसे वर्तमान में शीर्ष के माध्यम से सरकारी खजाने में जमा की जाती है आधारभूत संरचना के विकाश एवं रखरखाव हेतु वार्षिक बजट उपलब्ध कर राशि उपलब्ध कराई जाती है। अतः पथ आधारभूत संरचना का विकाश किया जा रहा है। इस पर विधायक ने कहा कि ये घोर अनियमितता है ।

Advertisements
Ad 1

Related posts

पटना विश्वविद्यालय ने पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय शतरंज चैंपियनशिप 2025 में तीसरा स्थान हासिल किया

पटना विश्वविद्यालय की शतरंज टीम ने इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में मारी बाजी

झारखंड में हजारों लोगों ने बाल विवाह मुक्त की ली शपथ

error: