क्राइमबिहार

एसएसबी मुख्यालय बथनाहा के जवानों ने, फुलकाहा थाना क्षेत्र में भारी मात्रा में शराब सहित एक स्कॉर्पियो को किया जप्त!

अररिया(रंजीत ठाकुर): एसएसबी 56वीं वाहिनी मुख्यालय बथनाहा के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर फुलकाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत मिर्जापुर गांव के समीप साइफन के पास से एक स्कॉर्पियो में भारी मात्रा में लदे शराब को जप्त करने में सफलता पाई है।वहीं तस्कर सहित चालक वाहन छोड़कर मौके से हुए थे फरार। वहीं फरार हुए तस्कर एवं चालक को पकड़ने के लिए फुलकाहा थाना पुलिस एवं एसएसबी के जवानों ने मिर्जापुर गांव में सर्च अभियान चलाकर उक्त वाहन का चालक को धर दबोचा, दबोचे गए चालक नवीन कुमार बायसी निवासी, थाना करजाइन, जिला सुपौल का बताया गया है। उक्त चालक के बयान पर चार अन्य लोगों पर तस्करी का मामला दर्ज किया गया है। मामला दर्ज किए गए व्यक्ति में मानिकपुर निवासी ललन कुमार यादव पिता रूप नारायण यादव, थाना फुलकाहा तथा तोप नवाबगंज निवासी मनीष कुमार यादव पिता कृष्ण देव यादव एवं फुलकाहा निवासी रवि गुप्ता पिता शिव जी गुप्ता थाना फुलकाहा बताया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बथनाहा मुख्यालय स्थित विशेष टीम के जवानों के द्वारा यह कार्यवाही गुप्त सूचना के आधार पर की गई है। जप्त शराब लगभग 2000 बोतल नेपाल निर्मित दिलवाले नामक बताया जाता है, तथा स्कॉर्पियो वाहन पी.बी 12 जी 0660 बताया गया है। जप्त शराब व वाहन की कागजी खानापूर्ति के बाद आगे की कार्यवाई हेतु फुलकाहा थाना पुलिस को सुपुर्द किया गया है। ज्ञात हो कि फुलकाहा थाना के साथ-साथ सीमा पर एसएसबी के कई बीओपी होने के बावजूद भी इस क्षेत्र में बथनाहा मुख्यालय स्थित जवानों के द्वारा तस्करी के सामानों को पकड़ना कहीं ना कहीं सवाल खड़ा करता है। एसएसबी के इस अभियान में कमांडर सुबोध कुमार सिंह, नूरउल हक, अमरकांत, अजय सोनावने, चालक कालूराम मीणा, आदि जवान शामिल थे। वहीं स्थानीय ग्रामीणों की माने तो क्षेत्र से प्रत्येक दिन लाखों की शराब का तस्करी बड़े पैमाने पर किया जाता है, जहां एक तरफ बिहार सरकार शराबबंदी को लेकर तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं, वहीं शराब माफिया सरकार के बनाए गए हथकंडे को ताख पर रखकर तस्करी से बाज नहीं आते हैं। माफियाओं के पीछे किन का हाथ है बताया नहीं जा सकता है।

Advertisements
Ad 2

Related posts

तीन दिवसीय बिहार फोटो वीडियो एक्सपो के पहले दिन ‘जीरो बजट फ़िल्म मेकिंग’ पर ख़ास चर्चा

भारतीय लोकहित पार्टी ने मुख्यमंत्री से की मांग

जमीन कब्जा को लेकर सेवानिवृत दरोगा ने आंख में झाेंक दिया मिर्चा पाउडर, जाने लगी आंख की रोशनी