बिहार

56वीं वाहिनी एस.एस.बी. बथनाहा द्वारा जोगबनी में पढने वाले प्रतिभाशाली बच्चों को पूरिस्कृत किया गया

अररिया(रंजीत ठाकुर): पढने वाले प्रतिभाशाली बच्चों को
आज दिनांक 28.01.2022 दिन शुक्रवार को 56वीं वाहिनी बथनाहा के द्वारा कोविड 19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए प्राथमिक विद्यालय पुरानी जोगबनी एवं प्राथमिक विद्यालय घुसकीपट्टी के प्रतिभाशाली सीमावर्ती गरीब बच्चों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार देकर कुल 28 छात्र व छात्राओं का उत्साह वर्धन किया गया। जिसमें स्कूल बैग, टी-शर्ट एवं ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी पुरस्कार के रूप में दिया गया । इसके अतिरिक्त स्कूल के अन्य छात्र-छात्राओं के लिए खेल सामग्री के रूप में कैरमबोर्ड और फुटबॉल भी प्राथमिक विद्यालय पुरानी जोगबनी एवं प्राथमिक विद्यालय घुसकीपट्टी को प्रदान किया गया जिससे स्कूल के समस्त बच्चे लाभान्वित हुए।

Advertisements
Ad 1

इस अवसर पर सहायक कमांडेंट श्री अमनेंद्र प्रताप सिंह द्वारा बताया गया कि बच्चों को पुरिष्कृत करने का मूल उद्देश्य हमारे कार्यक्षेत्र में पढ़ रहे स्कूल के बच्चों को खेलकूद से लेकर पढाई लिखाई में अच्छे से अच्छे प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करना है। ये बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं। यदि हमारे बच्चों का मनोबल ऊंचा रहेगा तभी बच्चे सभी क्षेत्रों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दे पाएंगे ।मैं यहां पुरिस्कृत सभी बच्चों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ। इस अवसर पर जोगवनी के वार्ड पार्षद श्री अधिक लाल, पुर्व मुखिया श्री मनोज मंडल, प्रधानाध्यापिका श्रीमति दुर्गी देवी,उप प्रधानाध्यापक मो. असलम, समस्त शिक्षक व छात्र छात्राएं A कंपनी जोगबनी के प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार , उप-निरीक्षक प्रेम कुमार गुप्ता एवं एस. एस. बी. के बल कर्मी उपस्थित थे। एस. एस. बी. द्वारा किये गए इस कार्य की स्कूल प्रशासन, स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय जनता द्वारा काफी सराहना की गई।

Related posts

फुलवारी में होली के उमंग के बीच दो परिवारों में मारपीट

श्री श्याम मंदिर में हुआ होली रंगोत्सव, शाम में इत्र और फूलों की होली खेली जाएगी

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन

error: