फुलवारीशरीफ(अजित यादव): पटना पुलिस तेलंगाना पुलिस की शिकायत पर सिपारा के 70 फीट रोड स्थित केनरा बैंक ब्रांच में ब्रांच मैनेजर से झगड़ा करते हुए एक साइबर ठग को गिरफ्तार कर लिया । बैंक मैनेजर ने पटना के बेउर थाना पुलिस को बताया कि इस शातिर ठग के अकाउंट से 2 माह में 40 लाख से अधिक का ट्रांजैक्शन हुआ है।
बेउर थाना के एस एच ओ प्रशिक्षु डीएसपी प्रांजल त्रिपाठी ने बताया कि सिपारा के 70 फीट रोड में केनरा बैंक ब्रांच के मैनेजर के पास तेलंगाना पुलिस ने पटना के एक शख्स का अकाउंट नंबर देते हुए उसे फ्रीज करने का अनुरोध किया था। तेलंगाना पुलिस ने बैंक मैनेजर को बताया कि रौशन कुमार गर्दनीबाग पटना के नाम से कई अकाउंट है जिनसे लाखों रुपए का ट्रांजैक्शन साइबर क्राइम के जरिए हो रहा है । इस सूचना पर ब्रांच मैनेजर ने रौशन कुमार के अकाउंट को बंद कर दिया तो रौशन गुरुवार को बैंक पहुंचकर मैनेजर से उलझ कर झगड़ा करने लगा। इसकी सूचना ब्रांच मैनेजर ने बेउर थाना पुलिस को दी । तत्काल कार्रवाई करते हुए बेउर थाना की पुलिस ने साइबर ठगी में शामिल अकाउंट धारक रौशन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बेउर थाना के थानेदार सह प्रशिक्षु डीएसपी प्रांजल त्रिपाठी ने बताया कि रौशन कुमार एक शातिर साइबर क्राइम करने वाला ठग है। इसके पास ऐसे 8 अकाउंट का अभी तक पता चला है । इसके एक अकाउंट से 2 महीना में 40 लाख रुपए से अधिक का ट्रांजैक्शन हुआ है । प्रशिक्षु डीएसपी ने बताया कि इस मामले में अभी और भी खुलासा होगा। पुलिस को उम्मीद है साइबर क्राइम के जरिए लोगों को चूना लगाने वाले इस गिरोह के कई अन्य साथियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जा सकेगा।