फुलवारीशरीफ(अजित यादव): पटना के गौरीचक थाना पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर कंसारी गांव से एक युवक सन्नी कुमार को गिरफ्तार किया है।पुलिस के मुताबिक युवती ने सन्नी के खिलाफ छेड़खानी का आरोप लगाया है।
जानकारी के मुताबिक शिकायत करने वाली युवती के साथ गिरफ्तार युवक का काफी दिनों से चक्कर चल रहा था । वही जब युवती के सात युवक को किसी ने देखकर घर वालों को खबर कर दी तो परिजनों के दबाव पर युवती ने युवक के खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज करा दिया है। युवक बार-बार थाना में पुलिस अधिकारियों से गुहार लगाता रहा कि उसने कोई छेड़खानी नहीं किया है बल्कि वह उससे प्यार करता है। फिलहाल मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने सनी को जेल भेज दिया।