पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम 24): राजधानी में लगातार हो रही वाहन चोरी की घटना पुलिस के लिए सरदर्द बना हुआ है। ताजा मामला है,पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के शहिद भगत सिंह चौक इलाके का है। जहाँ पुलिस ने चोरी का बालू लदा ट्रैक्टर के साथ चोर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। वही दूसरा शख्स ट्रैक्टर से कूद कर भागने में सफल रहा। पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि चोरी का ट्रैक्टर लेकर चोर गिरोह के सदस्य भाग रहे है। उसके आधार पर छापेमारी की गई और ट्रैक्टर की जाँच की गई। जहाँ पुलिस ने जाँच में ट्रैक्टर चोरी का पाया गया। फिलहाल पुलिस ने बालू लदा ट्रैक्टर के साथ चोर को गिरफ्तार कर लिया और उससे कड़ी पूछ ताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी जुटा रही है। साथ ही फरार शख्स की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
previous post
next post