बिहार

मवेशी चोरी करते ग्रामीणों ने चोर को पकड़ा, गुस्साए ग्रामीणों ने चोर को पीट पीट कर मार डाला!

अररिया(रंजीत ठाकुर): नरपतगंज प्रखंड के फुलकाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार देर रात करीब 2:00 बजे मानिकपुर पंचायत के भवानीपुर गांव वार्ड संख्या-05 निवासी सनिच्चर यादव पिता स्वर्गीय वासुदेव यादव के घर लगभग 10 की संख्या में मवेशी चोर आकर 2 भैंस 2 भैंस के बच्चा को चोरों ने चुरा कर भाग निकले गृह स्वामी ने अपने मवेशी को नहीं दे शोर मचाया आसपास के लोग शोर सुनकर दौड़ पड़े तब तक मवेशी चोर मवेशी लेकर नदी किनारे पहुंच गया था। ग्रामीणों ने पीछा करते हुए नदी किनारे तक पहुंचा चोरों ने ग्रामीणों को पीछे करते देख अपने बचाव में दर्जनों राउंड गोलियां चलाई इस दौरान ग्रामीण बाल बाल बच गए।वहीं ग्रामीणों ने चोरों का पीछा करना नहीं छोड़े उसी दरमियान एक शातिर चोर ग्रामीणों के हाथ धर दबोचा गया। देखते ही देखते हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और लात, मुक्के, गुस्से, आदि से मारपीट करने लगे उसी दरमियान मवेशी चोर का मृत्यु हो गया।
घटना की जानकारी स्थानीय लोगों के द्वारा फुलकाहा थाना

Advertisements
Ad 2

पुलिस को दिया गया जानकारी मिलते ही फुलकाहा थाना पुलिस दलबल सहित स्थल पर पहुंचकर उक्त मवेशी चोर की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया। जांच करने सुपौल जिला अंतर्गत बलवा थाना क्षेत्र के राजी कुशहर निवासी मोहम्मद शमशाद पिता शेख सिद्धि के रूप में पहचान किया गया।वहीं बुधवार की सुबह घटना की सूचना पर फारबिसगंज अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार अलबेला, नरपतगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह, घटनास्थल पर पहुंचकर घटना के संबंध में स्थानीय लोगों से जानकारी इकट्ठा करते हुए मृत चोर के परिजनों को सूचना देकर फुलकाहा थाना बुलाया गया। परिजनों से थाना में पूछताछ करने पर परिजनों ने बताया कि पूर्व में भी मवेशी चोरी के आरोप में कई बार जेल जा चुके हैं मृत चोर के ऊपर वीरपुर थाना एवं बलुवा थाना में चोरी का मामला दर्ज है। पूछताछ के बाद ग्रामीणों की उपस्थिति में फुलकाहा थाना पुलिस ने मृत चोर का शव उनके पिता को सुपुर्द किया।वहीं इस क्षेत्र के लोग मवेशी चोरी से काफी परेशान रहते हैं रात रात भर जग कर अपने मवेशी का निगरानी करते रहते हैं।

Related posts

नालंदा ज्ञान कुंभ में द टीचर्स फ्यूचर मेर्क्स के शिक्षकों को सम्मानित किया गया

फुलवारी में रियल स्टेट कारोबारी बिल्डर मो शब्बीर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या की आशंका

राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह जागरूकता अभियान का हुआ आयोजन