बिहार

रद्दी समानों से सोनू के बनाये कलाकृतियों को देख दंग रह जायेंगे

Advertisements
Ad 4

खुसरूपुर(अजित यादव): कुर्था निवासी सोनू कुमार के द्वारा रद्दी समानों से बेहतरीन कलाकारी की जानकारी मिलने पर सबसे पहले डिस्टिक जज धीरज कुमार ने इस बच्चे को मदद का भरोसा दिया था। कहा था गांव आने के बाद हमसे जो बन पड़ेगा हम इस बच्चे के लिए मदद जरूर करेंगे। उन्होंने यह भी कहा था कि इस बच्चे में कला की अदभुत प्रतिभा है। बताते चलें कि यह बच्चा रद्दी समानों से इतनी अच्छी व खूबसूरत आकृति बना लेता है जिसे देखने के बाद हर कोई मुरीद हो जाता है, डिस्टिक जज भी इस बच्चे का मुरीद हो चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ इस बच्चे के मदद को लेकर रविवार को खुसरूपुर नपं वार्ड संख्या- 1कि पार्षद रंजू सिंह ने हरदासविघा पंचायत के कुर्था निवासी रघुबीर चौधरी के सुपुत्र सोनू कुमार के घर जाकर पांच हजार रुपये की आर्थिक मदद की। साथ ही उन्होंने कहा कि इस बच्चे की पढ़ाई के लिए भी हर महीने हम पांच सौ रुपये से भी सहायता करेंगे। पार्षद रंजू सिंह ने कहा कि इस बच्चे में गजब की प्रतिभा है जो काबिले तारीफ है। अगर इस बच्चे को आर्थिक रूप से और मदद मिले तो यह बच्चा आने वाले समय में अपने गांव, समाज, राज्य सहित देश का भी नाम रौशन एक दिन जरूर करेगा। गौरतलब है कि पार्षद रंजू सिंह लॉक डाउन के दौरान भी सैंकड़ो गरीब गुरबे असहाय व मजबूर लोगों की आर्थिक व खाद्यान्न समाग्री से मदद की.साथ ही कई बीमार लोगों को अपने खर्च पे इलाज व दबा की व्यवस्था की. जो आज भी नपं के लोगों में पार्षद रंजू सिंह के कार्य की सराहना व प्रशंशा करते थकते नहीं हैं. लोगों ने कहा रंजू सिंह बाकई गरीबों के लिए फरिश्ते के समान हैं. सोनू को मदद मिलने के बाद परिवार व गांव के लोगों में खुशी का माहौल है। सोनू के माता-पिता ने माता-पिता ने जिला जज धीरज कुमार व पार्षद रंजू सिंह सहित सभी प्रशंसकों को तहेदिल से आभार प्रकट किया है। सोनू के पिता फतुहा के एक सोयाबीन फैक्ट्री में दैनिक मजदूरी करते हैं जहां उन्हें मजदूरी के रूप में महज तीन सौ रुपये रोज के हिसाब से मिलते हैं। लेकिन महीने में यहां काम बीस दिन ही मिल पाता है और इसी कमाई से सोनू के पिता अपने पांच परिवार का खर्च चलाते हैं। इस परिवार के लोगों के लिए अच्छे कपड़े पहनना व अच्छे पकवान खाना ईद के चाँद के के जैसा ही है। सोनू के पिता आज भी गरीबी व बदहाली में अपना व अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। इस परिवार का किस्मत का सितारा व तकदीर का मुक्कदर कब बुलंदी के सातवें आसमान पर पहुंचेगा यह तो आसमां के उस खुदा को भी नहीं पता। लेकिन इतना तो कहा ही जा सकता है कि जिस तरह से सोनू के आर्किटेक्ट हुनर में दिनों दिन निखार आ रहा है उसे देखते हुये यह उम्मीद की जा रही है कि सोनू का सितारा एक दिन सातवें आसमान पर जरूर चमकेगा। कलाकार सोनू ने बताया कि हम अपने गुरु कार्टूनिस्ट अमरेन्द्र (फतुहा) के आभारी हैं जिन्होंने मुझे इस काबिल बनाया। हर कदम पर साथ दिया और खुशरूपुर के पत्रकार नवीन कुमार सर का भी बहुत बहुत आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने हमें पहचान दिलाने में अपनी अहम भूमिका निभाई।

Advertisements
Ad 2

Related posts

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए दिव्यांगजनों ने लगाए चौके छक्के

एनसीसी कैडेट्स तथा एसएसबी के द्वारा पर्यावरण की रक्षा के लिए निकली हुई रैली

घूरना के महेशपट्टी गांव में एसएसबी द्वारा निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन