बिहार

सीमा सुरक्षा करते एस. एस. बी. बनें ग्रामीणों के सेवक

अररिया(रंजीत ठाकुर): बता दें कि 56 वीं वाहिनी द्वारा बॉर्डर पर चौकस डयूटी के अतिरिक्त समय – समय पर नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत निः शुल्क मानव चिकित्सा व निःशुल्क मवेशी चिकित्सा शिविर लगाए जाते हैं, स्कूली बच्चों को खेल सामग्री एवं गरीब किसानों को कृषि यंत्र भी वितरित किये जाते हैं. शुक्रवार 06 अगस्त 2021 को सुपौल जिले के एक मोटरसाइकिल चालक अपनी पत्नी के साथ अपने घर तुलसीपटी वशीर चौक जा रहे थे। उनकी पत्नी के अचानक अचेत होने के कारण 56वीं वाहिनी के गेट से 50 मीटर की दूरी पर दुघर्टना ग्रस्त हो गए। मौजूद जवानों की नजर जब सड़क पर घायल महिला और मोटरसाइकिल चालक के ऊपर पड़ी तो उन्होंने तुरंत चोटिलों को SSB के कंपोजिट अस्पताल बथनाहा में भर्ती कराया और वहां उन्हें निःशुल्क चिकित्सा और आवश्यक दवाएं दी गईं।

Advertisements
Ad 1

Related posts

फुलवारी में प्रतिबंध के बावजूद डीजे की धुन पर प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन

परिवार नियोजन कार्यक्रम की सफलता को लेकर कर्मियों को दिया गया जरूरी प्रशिक्षण

बच्चों की अच्छी शिक्षा राष्ट्र निर्माण का आधार : नंदकिशोर

error: