तलवाड़ा(प्रवीण सोहल): भारत को 50 मी. राइफल थ्री पोजीशन में गोल्ड. मन में कुछ करने की ललक हो तो कठिन से कठिन लक्ष्य को भी आसानी से हासिल किया जा सकता है ऐसा ही कारनामा सर्वहितकारी तलवाड़ा के पूर्व छात्र नीरज ने कर दिखाया | गौरतलब है कि नीरज ने आई.एस.एस.एफ (अंतर्राष्ट्रीय निशाने बाजी खेल महासंघ) विश्व कप के 50मी. राइफल थ्री पोजीशन में पुरुष टीम के फाइनल में अमेरिका को 47-25 से हराकर स्वर्ण पदक जीता | सर्वहितकारी विद्या मंदिर में नीरज की इस उपलब्धी से उसके अध्यापक प्रसन्नता से गद्ध गद्ध हो उठे. कोऑर्डिनेटर अंजू शर्मा के साथ अध्यापकों ने आज नीरज के घर में जाकर उनके माता पिता से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी तथा नीरज की उपलब्धी के लिए उन्हें फूलों के मालाएँ पहना कर उनके साथ इन ख़ुशी के पलो को साँझा किया.
नीरज के पिता रविंदर सिंह तथा माता ललिता देवी के साथ बातचीत में पिता रविंदर सिंह ने कहा कि नीरज की इस उपलब्धी के पीछे स्कूल के संस्कारों प्रिंसिपल देशराज शर्मा का समय समय पर मिला मार्गदर्शन, अध्यापकों की मेहनत का ही परिणाम है कि आज नीरज जिस ओर कदम रखता है उसे सफलता ही मिल रही है | उन्होंने बताया कि बचपन से ही नीरज मेहनती रहा है पढाई में उसने हमेशा अबल स्थान ही प्राप्त किया अपने कार्य के प्रति जनून, बड़ों के प्रति आदर भाव, माता पिता का आज्ञाकारी रह कर उसने प्रत्येक मुकाम में सफलता प्राप्त की है | इस अवसर पर नीरज ने विडियो कांफ्रेंस से अपनी इस जीत का श्रेय विद्या मन्दिर को दिया अध्यापकों ने नीरज को बधाई दी | इस मौके पर विभाग प्रमुख आशा ठाकुर, जनेश बाला, शशी कला, कुलदीप सिंह, सुरजीत सिंह, श्वेता शर्मा, नरिंदर गौतम, राजिंदर सिंह भी उपस्थित रहे।