[Edited By: Robin Raj]
पटनासिटी: आलमगंज थाना क्षेत्र के बजरंगपुरी में एक पति ने अपनी ही पत्नी को रविवार की रात गोली मार दी है. हालांकि महिला को गोली जांघ में लगी है. जिसमें वह गम्भीर रूप से घायल हो गयी है. वहीं घायल श्वेता को गम्भीर स्थिति में इलाज़ के लिए नालंदा मेडीकल कॉलेज में भर्ती किया गया है. जहाँ महिला का इलाज़ चल रहा है. जानकारी के अनुसार विशाल पासवान का अपनी पत्नी के साथ कुछ विवाद हुआ था. जिसके बाद पति ने अपनी पत्नी को गोली मार दी. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में लग गयी है की आखिर पति ने पत्नी पर गोली किन वजहों से चलाई है. फिलहाल पुलिस आरोपी पति को तलाश करने में लगी हुई है. बताया जा रहा है की पति पत्नी दोनों बजरंगपुरी में किराए के मकान में रहते थे. घटना के बाद से आरोपी पति फरार हो गया है. जिसकी तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है।