बिहार

पटनासिटी में दीवार पर टांगे गए जरूत की वस्तुओं को जरूरतमंद लोग प्राप्त कर सकते

[Edited By: Robin Raj]

पटनासिटी: रोट्रेक्ट क्लब ऑफ पटना सिटी (रोटरी क्लब ऑफ पटना सिटी की युवा इकाई डिस्ट्रिक्ट 3250 बिहार- झारखंड) ने आज एक छोटी सी भेंट कार्यक्रम की शुरूआत की. पटना सिटी के भद्रघाट पर की जिसके अंतर्गत न केवल व्यक्ति जरूरत के अतिरिक्त कपड़े अपितु खिलौने या अन्य जरूरत की वस्तु को इस दीवार पर टांग देंगे और यदि किन्ही को इन वस्तुओं की आवश्यकता हो तो उसे वहाँ से प्राप्त कर सकते है। आज इस कार्यक्रम का विधिवत उद्धघाटन किया गया जिसमें रोट्रेक्ट क्लब ऑफ पटना सिटी के अध्यक्ष रोट्रक्टर अंकित सिंह, सचिव सह पूर्व अध्यक्ष रोट्रक्टर लिपिका प्रीत, पूर्व अध्यक्ष रोट्रक्टर शुभांगीनी गुप्ता, कोषाध्यक्ष रोट्रक्टर रव्यांशु प्रीत, वाईस प्रेसिडेंट रोट्रक्टर शायन सिन्हा,रोट्रक्टर रजत कुमार गुप्ता,रोहित एवं आकाश ने सक्रिय भूमिका निभाई. युवाओं का हौसला अफजाई के लिए पेरेंट्स क्लब रोटरी क्लब ऑफ पटना सिटी के पास्ट प्रेसिडेंट रोटेरियन राजेश बल्लभ, रोटरी इंटरनेशनल बिहार झारखण्ड के असिस्टेंट गवर्नर और पास्ट प्रेसिडेंट रोटेरियन बिजय कुमार यादव,रोटेरियन अमित कुमार सिंह, रोटेरियन जग्गनाथ कुमार, रोटेरियन पंकज किशोर सिंह, रोटेरियन डॉ बृज मोहन प्रसाद,रोटेरियन मोहम्मद आसिफ, सविता प्रीत, समाजसेवी मिथिलेश शर्मा,पूर्व वार्ड पार्षद प्रमोद कुमार गुप्ता, कमलनयन श्रीवास्तव ,उमेश सम्राट,शिक्षाविद शंकर चौधरी, छोटी पटन देवी गौ मानस सेवा संस्थान के अध्यक्ष बाबा विवेक द्विवेदी, शिक्षाविद सूर्यकांत गुप्ता, संगीतज्ञ सुबोध नंदन सिन्हा, युवा वर्ग के अग्रणी ऋषिकेश कुमार ,नवनीत सिंह, सौरभ कुमार वर्मा, नैय्यर जी,नई दिशा परिवार के संस्थापक सचिव राजेश राज, गौतम स्वामी, रोट्रक्टर हिमांशु, कशिश, सिमरन सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।रोटरी क्लब ऑफ पटना सिटी के पास्ट प्रेसिडेंट और रोट्रेक्ट क्लब ऑफ पटना सिटी के चेयरमैन रोटेरियन रवि शंकर प्रीत ने अतिथियों का स्वागत किया एवं कार्यक्रम के विषय मे चर्चा करते हुए बताया कि युवा पीढ़ी अपने कैरियर बिल्डिंग के साथ साथ मोबाइल और इंटरनेट के जाल से निकल कर यदि समाज सेवा की ओर रूख करते हैं तो यह अच्छा संकेत हैं।

Advertisements
Ad 2

Related posts

बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय और इंडियन सोसाइटी ऑफ एनिमल जेनेटिक्स एंड ब्रीडिंग का दिवसीय अठारहवाँ वार्षिक अधिवेशन का समापन

बेऊर के प्रख्यात चिकित्सक डॉ रजनीश कांत अब गरीब बच्चों को मुफ्त में पढ़ाएंगे

पटना औरंगाबाद नेशनल हाईवे होगा फोरलेन : रामकृपाल यादव