धनबाद(न्यूज़ क्राइम 24): पुलिस और समाधान टीम द्वारा एक साईकल रैली का आयोजन शक्ति ऐप और 9709795555 व्हाट्सप नंबर को परमोट करने के उद्देश्य से किया गया जिसका मकसद महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करना हैं,सिग्नेचर कम्पिन के माध्यम से भी महिलाओं को जागरूक किया गया शक्ति ऐप प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड करना हैं नाम फ़ोन नंबर ईमेल आई डी भरना अंकित करना होता हैं लाल रंग के सर्कल को आपात काल या ज़रूरत के अनुसार टच करने से पुलिस आपकी मदद के लिए पहुँच जायेगी मौके पर धनबाद के वरिय पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखा कर रैली का शुभांरभ किया सिटी एस पी राम कुमार, ए एस पी मनोज सर, dsp सरिता मैम, dsp सुमित, समाजसेवी रितेश शर्मा, समाधान टीम चन्दन, अबदा, साहिल, सोनी, स्नेहा, राहुल, रोहित, निधि, देव वर्मा इत्यादि लोगों ने साईकल चलाया रणधीर वर्मा चौक से धनसार मोड़ फिर सिटी सेंटर होते हुए रणधीर वर्मा चौक पर समाप्त की गयी।