झारखण्ड

65 वर्षीय वृद्ध महिला की टांगी से काटकर निर्मम हत्या, डायन बिसाही के शक में हत्या!

रांची(न्यूज़ क्राइम24): गुमला थाना क्षेत्र के कोयनारा चापेटोली गांव में 65 वर्षीय वृद्ध महिला करमी उरांव की अज्ञात अपराधियों द्वारा टांगी से काट कर निर्मम हत्या कर दी गई। डायन बिसाही के शक में हत्या जैसी घिनौने वारदात को अंजाम देने की बात सामने आ रही हैं। घटना बीती देर रात की है। घटना की सूचना पर गुमला पुलिस देर रात मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल गुमला भेज दिया है। घटना के संदर्भ में मृतका का पुत्र वीर ओरांव ने बताया कि दोपहर में माँ कपड़ा धोने और नहाने डैम गई थी देर शाम तक नहीं लौटी। गांव का करमा उरांव जब डेम की ओर गया तो रास्ते में खून देखकर इसकी जानकारी गांववालों के दी। ग्रामीणों ने खोजबीन में खेत मे शव फेंका हुआ देखा। सर पर तेज हथियार से वारकर महिला की हत्या की गई हैं। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने मृतक के परिजनों सहित आसपास के लोगों से पूछताछ की लेकिन अब तक हत्यारों का कोई सुराग नहीं मिला है।बताया जा रहा डायन के शक में हत्या की गई है।फिलहाल पुलिस छानबीन में जुटी है।

Advertisements
Ad 1

Related posts

पटना विश्वविद्यालय की शतरंज टीम ने इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में मारी बाजी

झारखंड में हजारों लोगों ने बाल विवाह मुक्त की ली शपथ

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने धनबाद लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न बूथों का किया निरीक्षण

error: