बिहार

अनिसाबाद में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 500 लोगों ने स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं जांच का उठाया लाभ

फुलवारी सरीफ, अजीत रविवार को साकेत विहार, मित्र मंडल कॉलनी अनिसाबाद में ‘‘शुभ श्री‘‘ (स्वयं सेवी संस्था) द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच एवं परामर्ष शिविर का आयोजन किया गया.शिविर में लगभग 500 से अधिक लोगों ने स्वास्थ जाँच तथा परामर्श का फायदा उठाया. संस्था के उषा भूषण ने अतिथियों तथा डाक्टरों स्वागत किया.
संस्था की सचिव, किरण कुमारी ने बताया वंचित आबादी की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर में मुफ्त रक्त परीक्षण, ब्लड प्रेशर, मधुमेह, ईसीजी और आँख के जाँच के साथ सामान्य स्वास्थ्य जांच की गई. बाल रोग, स्त्री रोग, नेत्र विज्ञान, दंत रोग, योग और एक्युप्रेशर के विशेषज्ञों द्वारा परामर्श और पोषण, मधुमेह प्रबंधन, मातृ स्वास्थ्य और मानसिक कल्याण पर शैक्षिक सत्र आयोजित किया गया.

इसके अलावा सैनिटाइज़र, मास्क और आवश्यक दवाओं का डा0 नवनीत कुमार (शिशु रोग), डा0 रवि कुमार (डेंटल), डा0 उदय शंकर प्रसाद (नेत्र रोग), डा0 सीमा (डेंटल), डा0 रवि कुमार (डेंटल), डॉ. नीता नाथ (महिला रोग विशेषज्ञ), डॉ. माला श्रीवास्तव (महिला रोग विशेषज्ञ),डॉ. नरेश श्रीवास्तव योग विशेषज्ञ रविशंकर पांडे, श्यामा तिवारी(एक्युप्रेशर) ने बहुमूल्य समय दिया। इस अवसर पर कई लोगों ने रक्त, आँख और अंग दान किया.इस आयोजन में चित्रगुप्ता पूजा समिति, साकेत विहार , मां वैष्णवी रक्त दान, ए.एस.जी आई हॉस्पिटल और अपोलो बिग स्पेक्ट्रा शामिल रही. संयोजक रविकुल भूषण ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

Advertisements
Ad 2

इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में अखिलेश कुमार सिन्हा, शीला वर्मा, मिथिलेश कुमार सिन्हा, रूद्रदेव प्रसाद, उषा भूषण, एम् के सिन्हा, अलका वर्मा, उषा सिन्हा, अंजू सिन्हा ,बी के सैनी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.

Related posts

रुपौली का एक-एक मत विकास के नाम पर होगा : ललन सर्राफ

पटना शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया

राजद का 28वां स्थापना दिवस समारोहपूर्वक धूमधाम से मनाया जाएगा : एजाज अहमद