बिहार

38 लीटर देसी शराब बरामद, कारोबारी गिरफ्तार!

अररिया, रंजीत ठाकुर  नरपतगंज थाना क्षेत्र के मधुरा दक्षिण वार्ड संख्या- 17 में गुप्त सूचना पर पहुँची मध्य निषेध विभाग की एलटीएफ टीम,सशस्त्र बल व दिवा गस्ती टीम ने बारी-बारी से विभिन्न जगहों पर विधिवत छापामारी किया। छापामारी के क्रम में कलानंद पासवान पिता स्व0 कुसुम लाल पासवान के रसोई घर से 20 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद किया गया । वहीं कच्चा शराब करीब 200 लीटर एवं शराब बनाने वाली मशीन 01 भट्टी 02 भी बरामद हुआ । जिसे स्थल पर नष्ट किया गया उक्त पकडाए व्यक्ति देशी चुलाई शराब के साथ नरपतगंज थाना को सुपुर्द किया गया।

Advertisements
Ad 2

वहीं इसी थाना क्षेत्र पलासी पंचायत वार्ड संख्या-03 में एएलटीएफ के द्वारा छापामारी के क्रम में संजय ऋषिदेव पिता कैलू ऋषिदेव के जलावन घर से देशी चुलाई शराब करीब 05 लीटर बरामद किया गया। वहीं एक व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगा जिसे सभी पुलिस टीम मिलकर पकड़ लिया। उसी जगह विमल ऋषिदेव पिता- रामफल ऋषिदेव के घर से 13 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद किया गया। इस बाबत एएलटीएफ टीम इंस्पेक्टर हीरा लाल मंडल ने बताया कि दोनों जगहों की छापेमारी में 38 लीटर देसी शराब व पकड़ाये गए कारोबारी को नरपतगंज थाना को सुपुर्द कर दिया गया है। वहीं गिरफ्तार शराब कारोबारी के खिलाफ शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Related posts

रक्तदान महादान सेवा शिविर का आयोजन

सम्पतचक मे भारतीय लोकहित पार्टी की पहली साधारण सभा हुई

ड्राइवर को बंधक बना के। ट्रैक्टर को कार सवार ने छड़ लोड ट्रेक्टर को लुटा